अलवर: तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि अलवर जिले में गोकशी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सरकार को ठोस कानून बनाना चाहिए. ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह प्रतिबंध लगे, इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाकर पुलिस, प्रशासन एवं कानून का समन्वय बिठाकर कार्य करने की जरूरत है. विधायक महंत बालकनाथ गुरुवार को राजगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कानून मजबूत होगा तो पुलिस व प्रशासन भी ठोस कार्रवाई कर सकेगा. जिले के थानागाजी क्षेत्र के भीकमपुरा में पशु के अवशेष मिलने पर विधायक बालकनाथ ने कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना चाहिए.
राज्य सरकार इस समस्या पर पहले ही कार्य कर रही है. मजबूत कानून बनाने से पहले सरकार ऐसी घटनाओं पर विचार कर कार्रवाई करे. इसके माध्यम से उन लोगों में कड़ा संदेश जाएगा, जो गोकशी करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और इसके लिए कड़ा कानून बनना चाहिए.
पढ़ें: खैरथल गोकशी मामला : आरोपियों पर कार्रवाई जारी, जिला कलेक्टर बोलीं- कोई भी दोषी नहीं बचेगा
एसपी से करेंगे बात: विधायक ने कहा कि भीकमपुरा के जोहड़ में पशु के अवशेष मिलने का मामला संज्ञान में आया है. इस पर अलवर एसपी से बात करके कार्रवाई का पता लगाएंगे. जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके कड़ी सजा दिलाए.