बहरोड़: जिले के नीमराना के पास प्राइवेट बस ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क के बीच धंस गई, जिससे छह से ज्यादा सवारियों को चोट आई है. पुलिस के हाइवे पेट्रोलिंग इंचार्ज देवेंद्र ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि शाहजहांपुर टोल से आगे एक बस डिवाइडर पर चढ़ गई है.
मौके पर जाकर देखा तो बस सड़क के बीच धंसी हुई थी. वहां पहुंचकर सबसे पहले घायल सवारियों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. देवेंद्र ने बताया कि जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही प्राइवेट बस दूसरी बस से ओवरटेक कर रही थी, लेकिन ट्रक के आने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और चालक ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया. इससे यह हादसा हो गया. गनीमत रही कि दूसरी साइड एंगल लगे होने के कारण बस हाइवे क्रॉस कर दूसरी तरफ नहीं गई, वरना बड़ा हादसा हो जाता. घटना होने के बाद बस में चीख पुकार मच गई.
पढ़ें:कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, गलता तीर्थ से जल भरकर चाकसू जा रहा था
ओवर टेक के कारण हो रहे सड़क हादसे: दिल्ली—जयपुर हाइवे संख्या 48 पर ओवरटेक के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. इन हादसों के कारण कई जानें भी जा चुकी है. लेकिन वाहन चालक इन सड़क हादसों से कोई सबक नहीं ले रहे है. इस हाइवे पर ओवर लोड वाहनों की भारी भीड़ रहती है. राजमार्ग पर भीड़ के कारण पुलिस की गश्त भी यहां नाकाफी रहती है.