ETV Bharat / state

झालावाड़ में गर्भवती महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, पति के साथ अस्पताल से लौट रही थी घर - ACCIDENT IN JHALAWAR

झालावाड़ में गर्भवती महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर अस्पताल से घर लौट रही थी.

Accident in jhalawar
महिला की ट्रक से कुचलकर मौत (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 9:23 PM IST

झालावाड़ : जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना उस समय घटी जब महिला अपने पति के साथ अकलेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज करवाकर अपने घर लौट रही थी. बाइक पर सवार होकर दोनों जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक महिला संतुलन खो बैठी और बाइक पर से सड़क पर जा गिरी. इसके बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक चालक फरार : थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृतक महिला की पहचान जूनापानी गांव निवासी मांगी बाई के रूप में हुई है. वह गर्भवती थी और अपने पति के साथ अकलेरा से घर लौट रही थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अकलेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.

इसे भी पढ़ें- बालोतरा में दर्दनाक हादसा, बाइक को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर, 2 लोगों की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के बाद मामले की जांच तेज कर दी है और ट्रक चालक की पहचान के लिए कई पहलुओं पर काम कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

झालावाड़ : जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना उस समय घटी जब महिला अपने पति के साथ अकलेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज करवाकर अपने घर लौट रही थी. बाइक पर सवार होकर दोनों जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक महिला संतुलन खो बैठी और बाइक पर से सड़क पर जा गिरी. इसके बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक चालक फरार : थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृतक महिला की पहचान जूनापानी गांव निवासी मांगी बाई के रूप में हुई है. वह गर्भवती थी और अपने पति के साथ अकलेरा से घर लौट रही थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अकलेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.

इसे भी पढ़ें- बालोतरा में दर्दनाक हादसा, बाइक को मारी अज्ञात वाहन ने टक्कर, 2 लोगों की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के बाद मामले की जांच तेज कर दी है और ट्रक चालक की पहचान के लिए कई पहलुओं पर काम कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.