ETV Bharat / state

खैरथल के पहाड़ में लगी आग, लपटों पर काबू पाने में जुटा प्रशासन - massive fire broke out in mountains - MASSIVE FIRE BROKE OUT IN MOUNTAINS

खैरथल जिले के मुंडावर इलाके में सानोली गांव की पहाड़ी में आग लगने से वन संपदा जल गई. आग पर गुरुवार तक काबू नहीं पाया जा सका था.

A massive fire broke out in the mountains of Khairthal, difficult to control.
खैरथल के पहाड़ में लगी आग, काबू पाना हुआ मुश्किल (photo etv bharat khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 2:13 PM IST

Updated : May 16, 2024, 3:07 PM IST

खैरथल. मुंडावर उपखंड की भुनगड़ा अहीर ग्राम पंचायत के सानोली गांव की पहाड़ी क्षेत्र में आग लग गई. आग पहाड़ी की चोटी में लगी है. इससे वहां वन संपदा जलकर राख हो गई. आग की सूचना पर पटवारी अजीत सिंह यादव, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव और ग्राम विकास अधिकारी सीमा चौधरी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वन कर्मचारियों व ग्रामीणों ने पेड़ की टहनियों से आग को बुझाने का प्रयास किया. परन्तु आग नियंत्रण से दूर होने से मूक दर्शक बने रहे.

दरअसल, आग की शुरुआत नीमराणा पहाड़ी एरिया से हुई. वहां के औद्योगिक इकाइयों से निकले अपशिष्ट में आग लगी, जो बुधवार शाम तक फैलते फैलते कोलीला व काठ का माजरा पहाड़ी एरिया में पहुंच गई. हवा के तेज झोंकों के कारण यह सानोली के घोड़ा घाटी व लाल पहाड़ी एरिया तक आ पहुंची. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन पहाड़ी एरिया होने के कारण दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि नीमराणा एरिया के कोलीला व काठ का माजरा गांव की ओर लगी आग को काबू में पा लिया गया.

पढ़ें: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग से जले सैकड़ों पेड़ पौधे: भीषण गर्मी के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग दूर दूर तक फैल गई. इससे जिससे सैकड़ों पेड़ पौधे जीव जंतु जलकर राख हो गए. कुछ जीव अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. तापमान में बढ़ोतरी और आग के कारण दोगुनी रफ्तार से आग बढ़ती चली गई.

खैरथल. मुंडावर उपखंड की भुनगड़ा अहीर ग्राम पंचायत के सानोली गांव की पहाड़ी क्षेत्र में आग लग गई. आग पहाड़ी की चोटी में लगी है. इससे वहां वन संपदा जलकर राख हो गई. आग की सूचना पर पटवारी अजीत सिंह यादव, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव और ग्राम विकास अधिकारी सीमा चौधरी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वन कर्मचारियों व ग्रामीणों ने पेड़ की टहनियों से आग को बुझाने का प्रयास किया. परन्तु आग नियंत्रण से दूर होने से मूक दर्शक बने रहे.

दरअसल, आग की शुरुआत नीमराणा पहाड़ी एरिया से हुई. वहां के औद्योगिक इकाइयों से निकले अपशिष्ट में आग लगी, जो बुधवार शाम तक फैलते फैलते कोलीला व काठ का माजरा पहाड़ी एरिया में पहुंच गई. हवा के तेज झोंकों के कारण यह सानोली के घोड़ा घाटी व लाल पहाड़ी एरिया तक आ पहुंची. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन पहाड़ी एरिया होने के कारण दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि नीमराणा एरिया के कोलीला व काठ का माजरा गांव की ओर लगी आग को काबू में पा लिया गया.

पढ़ें: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग से जले सैकड़ों पेड़ पौधे: भीषण गर्मी के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग दूर दूर तक फैल गई. इससे जिससे सैकड़ों पेड़ पौधे जीव जंतु जलकर राख हो गए. कुछ जीव अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. तापमान में बढ़ोतरी और आग के कारण दोगुनी रफ्तार से आग बढ़ती चली गई.

Last Updated : May 16, 2024, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.