कानपुर : हमेशा की तरह नगर निगम मुख्यालय में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो सपा और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. थोड़ी ही देर में भिड़ंत धक्का-मुक्की में बदल गयी और देखते ही देखते पार्षदों के बीच हाथापाई होने लगी. जब मेयर प्रमिला पांडेय ने पार्षदों को समझाने की कोशिश की, तो भी वो नहीं माने. ऐसे में मेयर प्रमिला पांडेय सदन की कार्यवाही छोड़ उठकर चली गईं.
मेयर ने कहा अगर हंगामा होगा तो सदन की कार्यवाही में नहीं बैठूंगी. सपा पार्षदों का आरोप था, सदन की कार्यवाही के दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ नारेबाजी की गयी. हालाँकि नेता सदन नवीन पंडित ने कहा नारेबाजी नहीं हुई. हंगामा करने वालों में पार्षद सौरभ देव, नीरज बाजपेई, राजकुमार यादव, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे.
नसीम ने ली शपथ, मेयर को कहा बुआ: सपा से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी मंगलवार को पहली बार सदन पहुंची. यहां मेयर प्रमिला ने उन्हें शपथ दिलाई. इसके बाद नसीम सोलंकी ने मेयर को बुआ कहा और बोलीं आपको शहर का विकास कराना है. मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडे और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच संवाद हुआ.
इस दौरान नसीम सोलंकी ने महापौर को 'बुआ जी' कहकर संबोधित किया. इस दौरान नसीम ने सीसामऊ क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया और कहा- हमारा भी ख्याल रखिएगा. इस पर महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि तुम मेरी बहू हो और मैं पूरे शहर की मेयर हूँ. सबका ध्यान में बराबर से रखती हूं.
110 पार्षदों को दिए जाने हैं 20 लाख रुपये के प्रोजेक्ट: मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा, शहर के 110 पार्षदों को 20 लाख रुपये के प्रोजेक्ट दिए जाने हैं. सभी प्रोजेक्ट विकास कार्यों से संबंधित हैं. मेयर बोलीं सभी पार्षदों को विकास कार्य करके दिखाने होंगे.
यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह बोले- पत्रकार से शादी को तैयार थे अटल जी, बदले में मांगा था पूरा पाकिस्तान