ETV Bharat / state

ट्रोले की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत - Road Accident In Jhunjhunu

Road accident in Jhunjhunu, झुंझुनू के खेतड़ी रोड पर एक ट्रोली की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार जयपुर नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर तैनात था. वो छुट्टियों पर घर आया था.

ROAD ACCIDENT IN JHUNJHUNU
जयपुर नगर निगम के बाइक सवार सफाईकर्मी की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 12:09 PM IST

झुंझुनू. जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के खेतड़ी रोड पर मंगलवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बाइक सवार युवक को ट्रोले ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जख्मी युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सिंघाना थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि ख्यालीराम (37) पुत्र सुरेंद्र कुमार मंगलवार रात करीब 9 बजे अपने रिश्तेदार को बाइक पर छोड़ने के लिए गया था. इस दौरान वापस लौटते समय कंचनिया की ढाणी के पास तेज गति से आ रहे ट्रोले ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

इसके बाद घायल ख्यालीराम को एंबुलेंस की मदद से सिंघाना के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ख्यालीराम की मौत हो गई. मृतक ख्यालीराम जयपुर नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर 2018 में भर्ती हुआ था और दो दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था.

इसे भी पढ़ें- 'मृत' फौजी ने भाई को फोन कर मांगे पैसे, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर हुई मौत, जानें पूरा मामला - Car Fire in Jhunjhunu

ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार : गोठड़ा निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसके ताऊ के लड़के ख्यालीराम के दो पुत्र मनीष (14) व नीरज (8) है. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. हादसे के दौरान बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रोला ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक के शव को कब्जे में लेकर केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके अलावा ट्रोला ड्राइवर की पहचान करने के प्रयास किया जा रहा है. परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

झुंझुनू. जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के खेतड़ी रोड पर मंगलवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बाइक सवार युवक को ट्रोले ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जख्मी युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सिंघाना थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि ख्यालीराम (37) पुत्र सुरेंद्र कुमार मंगलवार रात करीब 9 बजे अपने रिश्तेदार को बाइक पर छोड़ने के लिए गया था. इस दौरान वापस लौटते समय कंचनिया की ढाणी के पास तेज गति से आ रहे ट्रोले ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

इसके बाद घायल ख्यालीराम को एंबुलेंस की मदद से सिंघाना के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ख्यालीराम की मौत हो गई. मृतक ख्यालीराम जयपुर नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर 2018 में भर्ती हुआ था और दो दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था.

इसे भी पढ़ें- 'मृत' फौजी ने भाई को फोन कर मांगे पैसे, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर हुई मौत, जानें पूरा मामला - Car Fire in Jhunjhunu

ट्रोला ड्राइवर मौके से फरार : गोठड़ा निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसके ताऊ के लड़के ख्यालीराम के दो पुत्र मनीष (14) व नीरज (8) है. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. हादसे के दौरान बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रोला ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक के शव को कब्जे में लेकर केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके अलावा ट्रोला ड्राइवर की पहचान करने के प्रयास किया जा रहा है. परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 10, 2024, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.