चूरू : जिले के रतनगढ में शादी का झांसा देकर 24 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने की घिनौनी घटना सामने आई है. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया की युवती ने रिपोर्ट दी है कि 28 नवंबर की सुबह 1 आरोपी सिलेंडर लेने के लिए उसके घर आया था. युवती कमरे में सो रही थी और परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे. इसी दौरान उसने अपनी बातों में बहला-फुसलाया और कहा कि वह उसकी शादी अमीर आदमी से करवा देगा. इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे जयपुर भेज दिया, जहां पर आरोपी का दोस्त मिला.
इसे भी पढ़ें- अगवा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी के दोस्त ने 29 नवंबर को उसे दो औरतों को सौंपते हुए कुचामन जाने के लिए कहा और कुचामन से उसे नागौर की बस में बैठा दिया, जहां वह तीन दिन तक भूखी-प्यासी रही. चार दिसंबर को तीन लड़के नागौर बस स्टैंड पर मिले. उन्होंने अपने नाम बताते हुए उसे कुछ खिलाया-पिलाया. बाद में युवती को बहला-फुसलाकर एक धर्मशाला ले गए, जहां पर उसे नाश्ते में नशीला पदार्थ खिला दिया और तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.