जोधपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चानणा भाखर में रहने वाली एक छात्रा ने पढ़ाई के तनाव में आकर तालाब में कूद कर जान दे दी. परिजनों ने छात्रा के नेत्रदान करवा कर उसका अंतिम संस्कार किया है.
प्रतापनगर पुलिस के अनुसार चानणा भाखर छात्रा मंगलवार रात 11 बजे आइसक्रीम लाने को कह कर घर से मोपेड लेकर निकली थी. इससे परिजनों को थोड़ा शक हुआ. छात्रा घर का दरवाजा बंद कर गई थी. बालकनी के रास्ते परिजन बाहर आए और उसकी तलाश शुरू की. नजदीक के मंदिर के पास पहुंचे तो लोगों ने बताया कि मोपेड पर सवार लड़की गुरों के तलाब की तरफ गई है. चिंतित परिजन उस तरफ गए तो तालाब के पास किनारे पर छात्रा की मोपेड खड़ी थी. इससे सब परेशान हो गए. अंधेरा होने से कुछ दिखा नहीं. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची. बाद में गोताखोर मालवीय बंधुओं को बुलाया गया. रात करीब एक बजे छात्रा के शव को बाहर निकाला जा सका. उसे सीपीआर दी गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : कोटा में एक और सुसाइड, JEE की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने मौत को लगाया गले - Student suicide in Kota
परिजनों ने करवाया नेत्र दान : प्रताप नगर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है. हेड कांस्टेबल दलपत सिंह ने बताया कि छात्रा साइंस संकाय की स्टूडेंट थी. वह कोचिंग भी जाती थी. पढ़ाई को लेकर तनाव के चलते उसने जान दी है. परिजनों ने बुधवार को आई बैंक सोसाइटी के राजेंद्र जैन से संपर्क कर छात्रा के नेत्र दान करवाए, जिससे उसकी आंखे दुनिया देखती रहे.