रानीखेत: सेना के सोमनाथ मैदान में 989 अग्निवीरों ने देश सेवा की रक्षा का संकल्प लेते हुए पासिंग आउट परेड में भाग लिया. देश की आन-बान शान बने अग्निवीरों में खासा उत्साह दिखाई दिया. 'कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गये जा' की स्वरलहरियों के बीच अग्निवीरों ने मार्च पास्ट किया. इसी बीच कुमाऊं रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने मार्च पास्ट की सलामी ली. सैकड़ों लोग अग्निवीर पासिंग आउट परेड के गवाह बने.
अग्निवीर बोले देश हमारे लिए सर्वोपरि: इन अग्निवीरों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा. यह अग्निवीर बैच की तीसरी पासिंग आउट परेड थी, जिसे देखने के लिए अग्निवीरों के परिजन भी मौजूद रहे. इसी बीच अग्निवीरों ने कहा कि उनके लिए देश सेवा सबसे सर्वोपरि है, इसलिए वह तत्परता के साथ देश सेवा करेंगे.
अग्निवीरों के परिजनों के खिले चेहरे: ब्रिगेडियर संजय यादव ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान जवानों के परिजन भी मौजूद रहे, जिनके चेहरों पर खुशी की झलक दिख रही थी. पासिंग आउट परेड में डिप्टी कमांडेंट सुनील कटारिया और कर्नल वीरेंद्र सिंह मेजर भी मौजूद रहे.
ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने दिलाई शपथ: मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने अग्निवीरों को बधाई देते हुए कहा कि देश सेवा का जज्बा लेकर युवाओं ने अग्निवीर बनने का निर्णय लिया है, यह गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि अग्निवीर थल सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करेंगे, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें-