गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे बस स्टैंड के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े कंटेनर को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो कंटेनर में लदे 95 मवेशी बरामद किये गये. वहीं 5 मवेशी तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज से पशु तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार किए गए मवेशी तस्करो में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कमरूद्दी मड़ीयाई निवाई मो. पीरू के बेटा मो. एकबाल, गाजियाबाद जिले के लोनी लिठौडा निवासी इस्लाम के बेटा साहिल,सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मिरसुरहीया निवासी स्व. शिवजी गिरी के बेटा शैलेन्द्र गिरी,गया जिले मोहनपुर थाना क्षेत्र के इटरा निवासी मो.अशरफ खान के बेटा मो. सफीक अख्तर और मुजफ्फरपुर जिले के ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र के मेंहदी हसन चौक निवासी मो. तस्लीम के बेटा मो. फिरोज शामिल है.
यूपी से हो रही थी पशुओं की तस्करी: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से एक बड़े कंटेनर में लाद कर मवेशियों की तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में पशु तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. थावे थाना क्षेत्र के थावे बस स्टैंड के पास से एक कंटेनर को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो कंटेनर पर लदा 95 मवेशी बरामद किये गये.
"5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पशु तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कंटेनर से 95 मवेशी को बरामद किया गया है. साथ ही कंटेनर को जब्त किया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मवेशी को फैजपुर (उ०प्र०) से सिवान ले जा रहा था."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: वाहन जांच के दौरान ट्रक से 22 मवेशी बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार