भरतपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार में लगी हैं. वहीं, निर्वाचन विभाग भी निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव की तैयारियों में जुटा है. लोकतंत्र के इस महापर्व के पहले चरण में प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण के मतदान में नवमतादाताओं के साथ-साथ ही ऐसे मतदाता भी मतदान करेंगे जिनकी उम्र 100 साल से अधिक हो चुकी है. भरतपुर जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 607 और 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 8900 मतदाता हैं. प्रशासन ने भी ऐसे शतायु मतदाताओं के मतदान कराने की विशेष तैयारियां की हैं.
पुरुषों से तीन गुना अधिक हैं शतायु महिला : भरतपुर में 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले कुल मतदाता 607 हैं. इनमें सबसे ज्यादा शतायु मतदाता वैर क्षेत्र में 125 हैं, जिनमें पुरुष 27 और महिला मतदाता करीब तीन गुना अधिक 98 हैं. वहीं, कामां में 96, नगर में 105, डीग-कुम्हेर में 84, भरतपुर में 29, नदबई में 83 और बयाना में 85 हैं. जिले में कुल शतायु पुरुष मतदाता 153 और महिला शतायु मतदाता 454 हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 21 लाख,14, 916 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 11 लाख, 26,578 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख, 88,317 और 21 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. मतदाता सूची के अंतिम पब्लिकेशन के बाद 5, 214 मतदाता बढ़े हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2,799 हैं. साथ ही लोकसभा क्षेत्र में 11,425 सर्विस वोटर, 22,810 सीनियर सिटीजन, 72,457 युवा मतदाता और 22,341 दिव्यांग मतदाता हैं.
शतायु मतदाताओं के लिए होम वोटिंग : जिला निर्वाचन अधिकारी यादव ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनकी उम्र अधिक है और मतदान केंद्रों तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए होम वोटिंग की सुविधा रखी गई है. इसके लिए 74 मतदान दलों का गठन किया गया है. लोकसभा क्षेत्र में 30 सहायक बूथ समेत कुल 2,024 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 334 शहरी क्षेत्र में, 1,690 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. इनमें 64 महिला कार्मिक प्रबन्धित बूथ, 64 युवा कार्मिक प्रबन्धित बूथ और 8 दिव्यांग प्रबन्धित बूथ बनाए गए हैं.