भीलवाड़ा. चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में 8 माह की मासूम बच्ची को गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है. बच्ची का भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है.
जागरूकता के लिए चलाया जाएगा अभियान : भीलवाड़ा महिला एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा चंद्रकला ओझा ने कहा कि आज महात्मा गांधी अस्पताल में 8 माह की मासूम को दागने की सूचना मिली है. मौके पर पहुंचे और डॉक्टर से बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है. ऐसी घटना पर विराम लगे, इसके लिए जल्द ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : शरीर में आत्मा का डर दिखाकर तांत्रिक ने दिखाई क्रूरता, युवती के शरीर को गर्म सरियों से दागा - Girl burnt with hot rod
महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र की रहने वाली आठ माह की बच्ची को आईसीयू में भर्ती किया गया है. इस बच्ची को सांस लेने में तकलीफ थी. आशंका है कि उन्होंने अंधविश्वास के चलते यह डाम लगाया है. बच्ची की हालत गंभीर है. चिकित्सक उसको नियमित रूप से चेक करके आवश्यक इलाज दे रहे हैं.
परिजन कर रहे इनकार : बताया जा रहा है कि बच्ची बीमार थी. सलाखों से दागने के बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी. इस पर परिजनों ने मासूम को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है. डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है. वहीं, परिजन बच्ची को डाम लगाने या लगवाने की बात से इनकार कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.