ETV Bharat / state

मनाली में भारी बर्फबारी से टूटे कई पेड़, 10 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त, 67 सड़कों पर आवाजाही ठप

Heavy Snowfall In Kullu Manali: कुल्लू मनाली में भारी बर्फबारी अब परेशानी का सबब बनने लगा है. भारी बर्फबारी से कई पेड़ टूटकर गिर गए. वहीं, 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है. जबकि 67 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 9:28 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से जहां लोगों के चेहरे खिल उठे है. वहीं, अब कई इलाकों में बर्फबारी से हुए नुकसान की भी खबरें सामने आने लगी है. बीते दो दिनों से हो रहे बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू में 67 सड़कें बंद हो चुकी है और अब इस खराब मौसम के चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होने लगी है. हिमाचल पथ परिवहन ने भी 36 रूटो पर अपनी बस सेवा बंद कर दी है.

heavy snowfall in Kullu Manali
कुल्लू-मनाली में भारी बर्फबारी से नुकसान

वहीं, मनाली में भी बर्फबारी के कारण अब नुकसान को तस्वीरें सामने आने लगी है. मनाली में बर्फबारी के कारण कई पेड़ टूट कर गिर गए. जिसकी चपेट में आने से नीचे खड़े वाहनों को भारी नुकसान हुआ है. मनाली में भी वैली ब्रिज के पास एक पेड़ टूट कर गिर गया और 10 गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. गनीमत ये रही की पार्किंग में लगे इन वाहनों में कोई सवार नहीं था. लेकिन 10 गाड़ियां पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

heavy snowfall in Kullu Manali
बर्फबारी में 10 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

इसके अलावा बर्फबारी के बाद अब जिला कुल्लू के कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है. घाटी में लोगों को अब बिजली पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. बीते 8 घंटो से मनाली के आसपास की कई इलाकों में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है. वही अब ठंड बढ़ने से पानी के जमने लगा है. पेयजल योजनाएं जाम होने के कारण कई इलाकों में पानी का संकट भी गहराने लगा है.

heavy snowfall in Kullu Manali
मनाली में भारी बर्फबारी से टूटे कई पेड़

मनाली शहर शाम के समय के कुछ हिस्सों, अलेउ, प्रीणी, वशिष्ट में बिजली बहाल हो गई, लेकिन अन्य इलाकों में अंधेरा पसर गया है. पेयजल लाइनें जाम होने से 50 फीसदी ग्रामीण इलाकों में पानी की आपूर्ति घट गई है. बिजली पर निर्भर पेयजल योजनाओं में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. घाटी में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. कुल्लू-मनाली हाईवे पर पतलीकूहल से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. सुबह के समय कुछ बसें और वाहन मनाली की ओर आ रहे थे, लेकिन बर्फबारी के कारण क्लाथ से आगे नहीं बढ़ पाए.

एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि भारी बर्फबारी से कुछ दिक्कतें जरूर हुई हैं. संबंधित विभाग व्यवस्था सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं. बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के कारण 2 फरवरी को शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई क्षेत्रों का संपर्क टूटा, HRTC के 376 रूट प्रभावित

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से जहां लोगों के चेहरे खिल उठे है. वहीं, अब कई इलाकों में बर्फबारी से हुए नुकसान की भी खबरें सामने आने लगी है. बीते दो दिनों से हो रहे बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू में 67 सड़कें बंद हो चुकी है और अब इस खराब मौसम के चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होने लगी है. हिमाचल पथ परिवहन ने भी 36 रूटो पर अपनी बस सेवा बंद कर दी है.

heavy snowfall in Kullu Manali
कुल्लू-मनाली में भारी बर्फबारी से नुकसान

वहीं, मनाली में भी बर्फबारी के कारण अब नुकसान को तस्वीरें सामने आने लगी है. मनाली में बर्फबारी के कारण कई पेड़ टूट कर गिर गए. जिसकी चपेट में आने से नीचे खड़े वाहनों को भारी नुकसान हुआ है. मनाली में भी वैली ब्रिज के पास एक पेड़ टूट कर गिर गया और 10 गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. गनीमत ये रही की पार्किंग में लगे इन वाहनों में कोई सवार नहीं था. लेकिन 10 गाड़ियां पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

heavy snowfall in Kullu Manali
बर्फबारी में 10 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

इसके अलावा बर्फबारी के बाद अब जिला कुल्लू के कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है. घाटी में लोगों को अब बिजली पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. बीते 8 घंटो से मनाली के आसपास की कई इलाकों में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है. वही अब ठंड बढ़ने से पानी के जमने लगा है. पेयजल योजनाएं जाम होने के कारण कई इलाकों में पानी का संकट भी गहराने लगा है.

heavy snowfall in Kullu Manali
मनाली में भारी बर्फबारी से टूटे कई पेड़

मनाली शहर शाम के समय के कुछ हिस्सों, अलेउ, प्रीणी, वशिष्ट में बिजली बहाल हो गई, लेकिन अन्य इलाकों में अंधेरा पसर गया है. पेयजल लाइनें जाम होने से 50 फीसदी ग्रामीण इलाकों में पानी की आपूर्ति घट गई है. बिजली पर निर्भर पेयजल योजनाओं में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. घाटी में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. कुल्लू-मनाली हाईवे पर पतलीकूहल से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. सुबह के समय कुछ बसें और वाहन मनाली की ओर आ रहे थे, लेकिन बर्फबारी के कारण क्लाथ से आगे नहीं बढ़ पाए.

एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि भारी बर्फबारी से कुछ दिक्कतें जरूर हुई हैं. संबंधित विभाग व्यवस्था सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं. बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के कारण 2 फरवरी को शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई क्षेत्रों का संपर्क टूटा, HRTC के 376 रूट प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.