नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट लेकर लोग घर में जीवन का आनंद लेते हैं, उस उम्र में गाजियाबाद महिपाल सिंह ने 44वें नेशनल मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में दो गोल्ड सहित कुल तीन पदक जीते हैं. 62 वर्षीय महिपाल सिंह ने 60 प्लस कैटेगरी में 10 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, पांच हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और डेढ़ हजार मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया है.
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे स्थित श्री शिव छत्रपति कॉम्प्लेक्स में 13 फरवरी से 17 फरवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसमें पदक जीतकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक नंबर है. उन्होंने बताया कि वह जनवरी की शुरुआत से प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे थे. कड़ाके की ठंड में वह सुबह चार घंटे प्रैक्टिस किया करते थे, जबकि शाम के समय करीब दो घंटे प्रैक्टिस किया करते थे. अगर प्रैक्टिस बेहतरीन होगी तो रिजल्ट भी बेहतरीन ही आएगा.
यह भी पढ़ें-75वीं स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग: अमित और सचिन ने गोल्ड मेडल जीते, निकहत को सिल्वर से करना पड़ा संतोष
उन्होंने कहा कि, उम्मीद थी कि तीनों कैटेगरी में गोल्ड हासिल करूंगा, लेकिन एक कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया. हालांकि परिवार का पूरा सपोर्ट रहा, जिससे मंजिल तक पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई. मेरा लक्ष्य केवल गोल्ड मेडल जीतना ही नहीं, बल्कि लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करना भी है. खेल एकमात्र माध्यम है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है. मेरे साथ करीब दर्जन भारी युवा हर दिन दौड़ की प्रैक्टिस करते हैं. मैं बिल्कुल फिट हूं, लेकिन मेरे बेटे हर तीन महीने में मेरा मेडिकल चेकअप कराते रहते हैं. हर बार रिपोर्ट नॉर्मल ही आती है. इस दौड़ ने ही मुझे अब तक फिट रखा है.
यह भी पढ़ें-सीबीएसई की 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा आज से, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए दिशा-निर्देश