जोधपुर. शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को एक व्यक्ति ने 60 साल की महिला की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग गया. जिस समय हत्या हुई, उस समय 5 साल का एक मासूम घर पर था. जिसे भी हत्यारे ने हत्या से पहले कुरकुरे लाने बाहर भेज दिया था.
बच्चा आया जब तक उसने महिला के पेट व गले पर ताबड़तोड़ चाकू के वार कर हत्या कर दी और वहां से भाग गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए. एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवडा के बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को पोस्टमार्टम भेजा है. हमें महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. प्रयास है कि जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा.
पढ़ें: Elderly Couple Murdered Case : बारां में परिवार से अलग रह रहे बुजुर्ग दंपती की घर में घुसकर हत्या
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के आशा पूर्णा नैनो मैक्स कॉलोनी में 60 वर्षीय संतोष कंवर अपने दो बेटों के साथ रहती है. दोनों बेटे और बहू काम पर जाते हैं. आज भी दोनों बेटे और एक बहू काम पर गए हुए थे. जबकि एक बहू शादी में पीहर गई हुई थी. घर पर एक बच्चा ही था. जिसे बाहर भेज कर हत्या की गई है. हत्या से पहले संतोष कंवर व हत्यारे के बीच बात भी हुई है. यह जानकारी पुलिस को बच्चे ने दी है. इसके बाद हत्या की गई है.
जानकार हो सकता है हत्यारा: इस मामले में पहले शक था कि लूट के इरादे से हत्या की गई है. लेकिन एसीपी ने बताया कि जिस कमरे में हत्या की गई है, वहां पर कोई भी सामान इधर-उधर नहीं है. यहां तक की मृतका के शरीर पर भी गहने पहने हुए हैं. हत्या की वजह कुछ और हो सकती है. जिसको लेकर हम पड़ताल कर रहे हैं. संभवत हत्यारा परिवार का जानकार भी हो सकता है.