छिंदवाड़ा: भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा ट्रेवल्स की एक बस गुरुवार रात को पांढुर्णा के ग्राम तिगांव में मोहीघाट के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद सिविल अस्पताल पांढुर्णा में घायलों के उपचार की स्थिति जानने कलेक्टर, एसपी, वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए थे फिलहाल पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जिसके बाद ही हादसे की वजह सामने आ पाएगी.
बरसात के बीच भी तेज रफ्तार में थी बस
पांढुर्णा सिविल अस्पताल के डॉक्टर मिलिंद गजभिये ने बताया कि, ''घायलों ने उन्हें बताया है कि बरसात हो रही थी इसके बाद भी बस काफी तेज रफ्तार में ड्राइवर चला रहा था. मोहीघाट घाट के पास अचानक डिवाइडर से बस टकराकर पलट गई, जिसमें करीब 40 लोग घायल हुए हैं दो लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.''
बचाव के लिए बैतूल जिले से भी भेजी गई एंबुलेंस
घटना की सूचना मिलते ही बैतूल जिले से एंबुलेंस को भी बचाव और राहत के लिए भेजा गया था. चार एंबुलेंस की सहायता से लोगों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल तक ले जाया गया. डॉक्टर का कहना है कि घायलों की स्थिति के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को नागपुर रेफर किया जाएगा.
भोपाल से हैदराबाद जा रही थी बस
एसडीओपी बृजेश भार्गव ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, ''वर्मा ट्रेवल्स की एक बस जो भोपाल से हैदराबाद जा रही थी वो ग्राम तिगांव में बंदरिया ढाबे के पास सड़क से नीचे पलट गई. इस हादसे में 41 यात्री घायल हुए हैं वहीं 3 यात्रियों की मौत हो चुकी है. सभी घायलों का उपचार सिविल अस्पताल पांढुर्णा में उपचार जारी है, गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया जाएगा.''
Also Read: रतलाम में रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ने 2 बार खाई पलटी, 2 की हालत गंभीर इंदौर में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार पलटने से 2 की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल |
दतिया में कार ने बाइक को उड़ाया
इधर दतिया जिले के भांडेर रोड ग्राम दरयापुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार को स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया है. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल है. घायल युवती को झांसी रैफर कर दिया है. वही स्कॉर्पियो कार भी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई लेकिन कार सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
पिता, बेटी और सास की एक साथ मौत
जानकारी के अनुसार, इंदरगढ़ के ग्राम मड़ैयन के रहने वाले विनोद पुत्र रमेश वंशकार अपनी मासूम बच्ची श्रद्धा के साथ अपनी साली और सास को छोड़ने ससुराल बैरछ जा रहा था. तभी भांडेर और दतिया के बीच ग्राम दरयापुर पर सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक खेत में जा गिरी और और स्कॉर्पियो भी खेत में पलट गई. हादसे में बाइक कवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल भिजवा दिया है.