ETV Bharat / state

बाड़मेर हिरण शिकार मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 17 अगस्त तक रिमांड पर - Barmer deer hunting case - BARMER DEER HUNTING CASE

Deer hunting in Barmer, बाड़मेर हिरण शिकार मामले में चौहटन पुलिस और वन विभाग ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों को आगामी 17 अगस्त तक रिमांड पर लिया गया है. इसी के साथ स्थानीय लोगों का धरना भी समाप्त हो गया.

BARMER DEER HUNTING CASE
हिरण शिकार मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 12:03 PM IST

हिरण शिकार मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार (VIDEO : ETV BHARAT)

बाड़मेर. जिले के चर्चित हिरण शिकार मामले में वन विभाग और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वन विभाग पुलिस टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 17 अगस्त तक पीसी रिमांड पर लिया है. ऐसे में अब वन विभाग पुलिस की टीम इन आरोपियों से पूछताछ कर उक्त मामले में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचेगी. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 36 घंटे से चल रहा वन्य जीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों का धरना भी समाप्त हो गया.

दरअसल, चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर शेरपुरा इलाके में रविवार रात्रि को बड़ी संख्या में हिरणों का शिकार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलिस प्रशासन वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंची. 9-10 हिरणों के शिकार की घटना से वन्य जीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौके पर धरने पर बैठ गए. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग पुलिस की टीमों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में बात सामने आई कि हिरण शिकार की गैंग के चल रही थी, जो कि शिकार करके मांस की ऑन डिमांड होटलों आदि में सप्लाई करते हैं.

इसे भी पढ़ें : हिरण शिकार मामला: वन्य जीव प्रेमियों का धरना जारी, पुलिस ने कई संदिग्धों को किया डिटेन, चौंकाने वाला खुलासा - Deer hunting in barmer

वन विभाग के सहायक वन संरक्षक चंद्र शेखर कौशिक ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करके 17 अगस्त पर पीसी रिमांड पर लिया. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ कर उक्त मामले में ओर कौन-कौन लोग शामिल हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि इस घटना के बाद से मौके पर चल रहा 36 घंटे से धरना-प्रदर्शन भी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद समाप्त हो गया.

हिरण शिकार मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार (VIDEO : ETV BHARAT)

बाड़मेर. जिले के चर्चित हिरण शिकार मामले में वन विभाग और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वन विभाग पुलिस टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 17 अगस्त तक पीसी रिमांड पर लिया है. ऐसे में अब वन विभाग पुलिस की टीम इन आरोपियों से पूछताछ कर उक्त मामले में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचेगी. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 36 घंटे से चल रहा वन्य जीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों का धरना भी समाप्त हो गया.

दरअसल, चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर शेरपुरा इलाके में रविवार रात्रि को बड़ी संख्या में हिरणों का शिकार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलिस प्रशासन वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंची. 9-10 हिरणों के शिकार की घटना से वन्य जीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौके पर धरने पर बैठ गए. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग पुलिस की टीमों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में बात सामने आई कि हिरण शिकार की गैंग के चल रही थी, जो कि शिकार करके मांस की ऑन डिमांड होटलों आदि में सप्लाई करते हैं.

इसे भी पढ़ें : हिरण शिकार मामला: वन्य जीव प्रेमियों का धरना जारी, पुलिस ने कई संदिग्धों को किया डिटेन, चौंकाने वाला खुलासा - Deer hunting in barmer

वन विभाग के सहायक वन संरक्षक चंद्र शेखर कौशिक ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करके 17 अगस्त पर पीसी रिमांड पर लिया. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ कर उक्त मामले में ओर कौन-कौन लोग शामिल हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि इस घटना के बाद से मौके पर चल रहा 36 घंटे से धरना-प्रदर्शन भी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद समाप्त हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.