भरतपुर. प्रदेश में क्राइम कंट्रोल मिशन के तहत भरतपुर संभाग में पुलिस की ओर से अपराधियों की धड़पकड़ के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया. गुरुवार को 6 जिलों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर धरपकड़ की कार्रवाई कर 553 अपराधियों को पकड़ा. इनमें कई इनामी, हार्डकोर अपराधी भी शामिल हैं.
भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को संभाग के 6 जिले भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, डीग, गंगापुर सिटी में अपराधियों की धड़पकड़ के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया गया. जिसके तहत 6 जिले की 1266 पुलिस अधिकारियों, 331 पुलिस टीमों ने 1007 स्थानों पर अलग-अलग दबिश देकर 553 अपराधियों को पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों में 70 हार्डकोर अपराधी, 7 इनामी अपराधी और 368 विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे. पुलिस ने धौलपुर से 133 अपराधी, भरतपुर से 101, डीग से 87, गंगापुर से 87, करौली से 77 और सवाई माधोपुर से 68 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान, पुलिस ने 17,464 ठिकानों पर दी दबिश, 8,368 बदमाश किए गिरफ्तार
100 दिन में 347 गिरफ्तार: आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत संभाग में से 77 टॉप टेन अपराधियों को पकड़ा है. साथ ही पुलिस टीम ने 98 इनामी अपराधी, 120 स्थाई वारंटी, 68 बजरी माफिया सहित कुल 347 आदतन अपराधी को विभिन्न धाराओं के तहत पकड़ा है. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए आगे भी अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी रहेगा.