ETV Bharat / state

डीसी ने दिया मौका, दीदियों ने बना डाला लजीज भोजन, लोग चाट रहे हैं उंगलियां - COOKING FOOD FOR THEIR LIVELIHOOD

गिरिडीह समाहरणालय भवन के अंदर ही लोगों को घर जैसा भोजन मिल रहा है. इससे पांच महिलाओं का घर भी चल रहा है.

COOKING FOOD FOR THEIR LIVELIHOOD
भोजन बनातीं महिलाएं (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 5:18 PM IST

गिरिडीहः जिला समाहरणालय परिसर में ही लोगों को किफायती कीमत में लजीज भोजन मिल रहा है. भोजन में घर का पूरा स्वाद है. यह स्वाद पांच दीदी के हाथों का है. यहां झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) से जुड़ी पांच महिलाएं हर रोज भोजन बनाती हैं.

50 रूपये प्रति प्लेट पर इन दीदियों द्वारा लोगों को शाकाहारी भोजन करवाया जा रहा है. यहां मांसाहारी भोजन की भी अलग व्यवस्था है. इनके द्वारा बनाये जा रहे भोजन का आनंद समाहरणालय में कार्यरत कर्मियों के अलावा अधिकारी भी उठा रहे हैं. यहां पर भोजन बनाने से जो रुपया कमाया जा रहा है उससे इन पांच महिलाओं को घर चलाने में सहूलियत हो रही है. कहा जाए तो इन महिलाओं को रोजगार भी मिला है. ये महिला जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा को बार बार धन्यवाद दे रही हैं.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (Etv Bharat)

इस कैफे को चला रही महिलाएं स्थानीय हैं. यहां काम कर रही सुमिया देवी और सुनीता देवी बताती हैं कि वह जेएसएलपीएस से जुड़ी हैं. उन्हें रोजगार चाहिए था, ऐसे में सोसायटी के लोगों के साथ उन लोगों ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की. डीसी ने उनके मनोबल को न सिर्फ बढ़ाया बल्कि समाहरणालय के भवन में ही स्थान दिलवाया.

यहां पर अभी पांच महिलाएं हर रोज लगभग सौ लोगों का भोजन बनाती हैं. भोजन में हरी सब्जी, सलाद, चावल, रोटी तथा भुजिया इत्यादि रहता है. डिमांड होने पर आमिष भोजन भी बनाया जाता है. इनका महिलाएओं का कहना है कि उनके द्वारा बनाये जा रहे भोजन की तारीफ हर कोई कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग हर रोज बेहतर भोजन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इनका यह भी कहना है कि डीसी की वजह से ही उन्हें रोजगार भी मिल गया है.

ये भी पढ़ें:

अमर बाउरी ने निजी कंपनी में 75 फीसदी स्थानीय को रोजगार की कही बात, माटी बेटी रोटी की सुरक्षा पर भी बोले

ऑफिस में झपकी लेने पर गंवाई नौकरी! कर्मचारी ने किया ऐसा काम, कंपनी को देने पड़ गए 40 लाख रुपये

ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई

गिरिडीहः जिला समाहरणालय परिसर में ही लोगों को किफायती कीमत में लजीज भोजन मिल रहा है. भोजन में घर का पूरा स्वाद है. यह स्वाद पांच दीदी के हाथों का है. यहां झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) से जुड़ी पांच महिलाएं हर रोज भोजन बनाती हैं.

50 रूपये प्रति प्लेट पर इन दीदियों द्वारा लोगों को शाकाहारी भोजन करवाया जा रहा है. यहां मांसाहारी भोजन की भी अलग व्यवस्था है. इनके द्वारा बनाये जा रहे भोजन का आनंद समाहरणालय में कार्यरत कर्मियों के अलावा अधिकारी भी उठा रहे हैं. यहां पर भोजन बनाने से जो रुपया कमाया जा रहा है उससे इन पांच महिलाओं को घर चलाने में सहूलियत हो रही है. कहा जाए तो इन महिलाओं को रोजगार भी मिला है. ये महिला जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा को बार बार धन्यवाद दे रही हैं.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (Etv Bharat)

इस कैफे को चला रही महिलाएं स्थानीय हैं. यहां काम कर रही सुमिया देवी और सुनीता देवी बताती हैं कि वह जेएसएलपीएस से जुड़ी हैं. उन्हें रोजगार चाहिए था, ऐसे में सोसायटी के लोगों के साथ उन लोगों ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की. डीसी ने उनके मनोबल को न सिर्फ बढ़ाया बल्कि समाहरणालय के भवन में ही स्थान दिलवाया.

यहां पर अभी पांच महिलाएं हर रोज लगभग सौ लोगों का भोजन बनाती हैं. भोजन में हरी सब्जी, सलाद, चावल, रोटी तथा भुजिया इत्यादि रहता है. डिमांड होने पर आमिष भोजन भी बनाया जाता है. इनका महिलाएओं का कहना है कि उनके द्वारा बनाये जा रहे भोजन की तारीफ हर कोई कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग हर रोज बेहतर भोजन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इनका यह भी कहना है कि डीसी की वजह से ही उन्हें रोजगार भी मिल गया है.

ये भी पढ़ें:

अमर बाउरी ने निजी कंपनी में 75 फीसदी स्थानीय को रोजगार की कही बात, माटी बेटी रोटी की सुरक्षा पर भी बोले

ऑफिस में झपकी लेने पर गंवाई नौकरी! कर्मचारी ने किया ऐसा काम, कंपनी को देने पड़ गए 40 लाख रुपये

ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.