गिरिडीहः जिला समाहरणालय परिसर में ही लोगों को किफायती कीमत में लजीज भोजन मिल रहा है. भोजन में घर का पूरा स्वाद है. यह स्वाद पांच दीदी के हाथों का है. यहां झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) से जुड़ी पांच महिलाएं हर रोज भोजन बनाती हैं.
50 रूपये प्रति प्लेट पर इन दीदियों द्वारा लोगों को शाकाहारी भोजन करवाया जा रहा है. यहां मांसाहारी भोजन की भी अलग व्यवस्था है. इनके द्वारा बनाये जा रहे भोजन का आनंद समाहरणालय में कार्यरत कर्मियों के अलावा अधिकारी भी उठा रहे हैं. यहां पर भोजन बनाने से जो रुपया कमाया जा रहा है उससे इन पांच महिलाओं को घर चलाने में सहूलियत हो रही है. कहा जाए तो इन महिलाओं को रोजगार भी मिला है. ये महिला जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा को बार बार धन्यवाद दे रही हैं.
इस कैफे को चला रही महिलाएं स्थानीय हैं. यहां काम कर रही सुमिया देवी और सुनीता देवी बताती हैं कि वह जेएसएलपीएस से जुड़ी हैं. उन्हें रोजगार चाहिए था, ऐसे में सोसायटी के लोगों के साथ उन लोगों ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात की. डीसी ने उनके मनोबल को न सिर्फ बढ़ाया बल्कि समाहरणालय के भवन में ही स्थान दिलवाया.
यहां पर अभी पांच महिलाएं हर रोज लगभग सौ लोगों का भोजन बनाती हैं. भोजन में हरी सब्जी, सलाद, चावल, रोटी तथा भुजिया इत्यादि रहता है. डिमांड होने पर आमिष भोजन भी बनाया जाता है. इनका महिलाएओं का कहना है कि उनके द्वारा बनाये जा रहे भोजन की तारीफ हर कोई कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग हर रोज बेहतर भोजन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इनका यह भी कहना है कि डीसी की वजह से ही उन्हें रोजगार भी मिल गया है.
ये भी पढ़ें:
ऑफिस में झपकी लेने पर गंवाई नौकरी! कर्मचारी ने किया ऐसा काम, कंपनी को देने पड़ गए 40 लाख रुपये
ममता को इंडिया गठबंधन की कमान देने वाली मांग पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई