पटना: गर्मी के इस मौसम में ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है. रेल यात्रियों के भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन की तरफ से अलग-अलग शहरों के लिए कई ट्रेन की घोषणा की जा चुकी है. इसी कड़ी में बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से नागपुर, कर्नाटक सहित कई शहरों के लिए ट्रेन की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में 05 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
यशवंतपुर-गया स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 06217, 06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल यशवंतपुर से 04 मई से 25 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से 06 मई से 27 मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.
हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 07315 ,07316 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र -पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते) - गाड़ी संख्या 07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल हुब्बल्लि से आज 30अप्रैल से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 17.20 बजे खुलकर बुधवार को 05.15 बजे पुणे, गुरूवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
सुबह पहुंचेगी हुब्बल्लि: वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि समर स्पेशल 03 मई से 31 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.50 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शनिवार को 18.55 बजे पुणे तथा रविवार को 07.00 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
कोच्चुवेली-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 06091 ,06092 कोच्चुवेली-बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल (किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06091 कोच्चुवेली-बरौनी समर स्पेशल कोच्चुवेली से 04मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 08.00 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल बरौनी से 07मई से 02जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 23.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी. इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.
मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 06093 ,06094 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल (किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06093 मंगलूरु सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल मंगलूरु सेंट्रल से 05 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 14.15 बजे खुलकर मंगलवार को 22.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06094 बरौनी-मंगलूरु सेंट्रल समर स्पेशल बरौनी से 08 मई से 03 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को 23.45 बजे खुलकर शनिवार को 12.30 बजे मंगलूरु सेंट्रल पहुंचेगी.इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे .
उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 09619,09620 उदयपुर सिटी-कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल (अजमेर-जयपुर-आगरा कैंट-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर सिटी-कोलकाता समर स्पेशल 05मई से 30जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से 14.05 बजे खुलकर सोमवार को 14.55 बजे डीडीयू, 17.40 बजे गया एवं 20.30 बजे धनबाद रूकते हुए मंगलवार को 04.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09620 कोलकाता-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 07 मई से 02 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 05.30 बजे खुलकर सोमवार को 10.55 बजे धनबाद, 14.20 बजे गया एवं 17.50 बजे डीडीयू रूकते हुए बुधवार को 23.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे .
ये भी पढ़ें
Summer Special Train: रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
बिहार से शुरू हुई कई राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट - Summer Special Train
बिहार से दिल्ली और सिकंदराबाद के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट - Summer Special Train