नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 5 विदेशी नागरिकों को गोल्ड स्मलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन तस्करों से कस्टम टीम ने 2.44 करोड़ रुपये की कीमत से ज्यादा के 3500 ग्राम सोने के आइटम्स को जब्त किया है.
गिरफ्तार पांचों यात्री अजरबैजान देश से ताल्लुक रखते हैं. ये सभी 30 अप्रैल, 2024 को दुबई की फ्लाइट से नई दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंचे थे. ग्रीन चैनल से बाहर निकलने से पहले ही इन सभी को कस्टम की टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया.
आईजीआई एयरपोर्ट के ज्वाइंट कमिश्नर (कस्टम) वरुण कुंदनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अजरबैजान देश के पांच पासपोर्ट धारक नागरिक दुबई की एआई 966 फ्लाइट से 30 अप्रैल को टर्मिनल-3 पहुंचे थे. इन सभी को कस्टम की टीम ने उस वक्त एग्जिट गेट के पास से पकड़ा जब यह आईजीआई एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल को पार करने की फिराक में थे. इनको पकड़ने के बाद गहन तलाशी ली गई जिनके पास से 3500 ग्राम सोना अलग-अलग आइटम में बरामद किया गया है.
2 करोड़ 44 लाख का गोल्ड पकड़ा गया
कस्टम ने इस साढ़े तीन किलोग्राम के सोने को इन सभी गोल्ड तस्करों के पास से ज्वैलरी, वायर, बेल्ट बकल और हैंडबैग हैंडल आदि आइटम्स के रूप में बरामद किया गया है. कुल साढ़े तीन किलोग्राम वजन के इस गोल्ड की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 2 करोड़ 44 लाख 36 हजार 54 रुपये (2,44,36,054) रुपए आंकी गई है. कस्टम चेकिंग के दौरान पकड़े गए इस सोने को लेकर ये सभी आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. आरोप हैं कि ये सभी मिलीभगत करके गोल्ड की तस्करी कर भारत में आए थे.
कस्टम टीम ने जिन पांच गोल्ड स्मगलर्स को पकड़ा है, उनकी पहचान सादत इमरानोवा, सरखान अबियेव, ओरखान अबियेव, भारुज जेनालोव और अरीज पाशायेव के रूप में की गई है. इन सभी ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है. इन पांचों आरोपियों के खिलाफ कस्टम एक्ट, 1962 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत इन पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें- आतिशी का दावा- अमित शाह ने इंटरव्यू में कहा कि केजरीवाल पहले नोटिस पर जाते, तभी गिरफ्तार हो जाते
ये भी पढ़ें- सिसोदिया की जमानत याचिका पर ED और CBI को नोटिस, अगली सुनवाई 8 मई को