भीलवाड़ा: भीलवाड़ा पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए हत्या की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस व मिर्ची पाउडर भी जब्त किया है.
थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी भैरुलाल जाट ने अपने बड़े बेटे की शादी ग्राम बघेरा के सोहनलाल जाट की बच्ची के साथ कर रखी थी, जिनके संबंध में मनमुटाव होने के कारण कुछ दिन पहले सामाजिक प्रोग्राम में सोहनलाल और उसके साथियों ने भैरूलाल के साथ धक्का-मुक्की की थी. सामाजिक स्तर पर अपनी इज्जत खराब होने का बदला लेने के लिए भैरूलाल ने सोहनलाल को सबक सिखाने की योजना बनाई. उसने अपने रिश्तेदार प्रकाश के मार्फत मंगरोप निवासी हरी सिंह से संपर्क किया जो की पूर्व में भी अवैध हथियार रखने के मामले में मंगरोप थाने में पकड़ा गया था.
भैरूलाल व प्रकाश ने हरिसिंह को अपने गुण्डों से सोहन लाल के साथ मारपीट करने के लिये 15000-15000 प्रत्येक आदमी या हत्या करने पर तीन-तीन लाख रुपए प्रत्येक आदमी को देना स्वीकार किया. जमानत व न्यायालय सम्बधीं संपूर्ण खर्चा प्रकाश एवं भैरुलाल द्वारा वहन करना निश्चित कर हरिसिंह ने 16 से 20 दिसंबर के बीच अपने साथीयों सहित सोहनलाल पर हमला करना तय किया.
आज जिला भीलवाडा की डीएसटी एंटी गैंगस्टर टीम द्वारा क्राइम प्रिवेंशन की कार्रवाई करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहनलाल जाट निवासी बघेरा थाना गंगापुर के साथ लूट व डकैती व हत्या की साजिश की सूचना से थानाधिकारी गंगापुर अवगत किया गया. सूचना प्राप्त होने पर लूट, डकैती व हत्या करने की साजिश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बिना लाईसेंस परमिट के एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व 6 जिन्दा कारतूस, मिर्ची पाउडर आदि को जब्त किया गया.