सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत सामने आया है.
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया "बीते 1 नवम्बर की शाम 7 बजे माजरा पुलिस थाने की एक टीम गश्त के दौरान धौलाकुआं में मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मीर कासिम निवासी गांव मेलियों धौलाकुआं में स्थित अपने किराये के कमरे में अवैध हथियार रखता है. यदि इसी समय उसके कमरे पर रेड की जाए, तो वहां से अवैध हथियार बरामद हो सकते हैं."
एसएसपी ने बताया "इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मीर कासिम के धौलाकुआं स्थित किराये के कमरे पर दबिश देकर उसके कमरे की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने मीर कासिम के कब्जे से अवैध तौर पर पर रखे 20 जिंदा रौंद व एक पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद की."
पुलिस ने आरोपी मीर कासिम के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी मीर कासिम को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को 4 नवंबर तक 3 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
एसएसपी ने बताया कि इसी मामले में पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार है. इन आरोपियों में कामिल अंसारी निवासी गांव माजरा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, अमजद उर्फ भूरा निवासी गांव मोहल्ला बंजारण, डाकघर नई बस्ती, तहसील कस्बा नकुड़, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश व विश्वास निवासी अलीशेरपुर माजरा, डाकघर चौली, तहसील बिलासपुर, हरियाणा और ओवेश अंसारी निवासी रामपुर बंजारण, डाकघर धौलाकुआं, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर शामिल हैं.
एसएसपी ने बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है. उक्त मामले में जिस भी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी. वह सभी आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत, दिवाली की रात बुझ गया घर का चिराग