ETV Bharat / state

बहरोड में हुआ सीआईएसएफ का 48 वां दीक्षांत समारोह, 1014 आरक्षक हुए पास आउट - convocation of CISF

बहरोड के निकट अनंतपुरा में स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दीक्षांत समारोह में 1014 आरक्षक को पास आउट किया गया. इन्हें 44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण दिया गया.

48th convocation of CISF held in Behror
बहरोड़ में हुआ सीआईएसएफ का 48 वां दीक्षांत समारोह (Photo ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 3:57 PM IST

बहरोड: अनंतपुरा में शनिवार को सीआईएसएफ का 48वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सीआईएसएफ के डीआईजी अजय कुमार ने कहा कि सीआईएसएफ 55 वर्षों से देश की सेवा में लगा हुआ है. इस संगठन को देश के महत्वपूर्ण सरकारी भवनों एवं राष्ट्रीय धरोहरों के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा और चुनाव में भी तैनात किया जाता है.

अजय कुमार ने कहा कि अपने अद्भुत कौशल और कार्यशैली की वजह से यह संस्थान देश के 357 महत्वपूर्ण उपक्रमों, हवाई अड्डों, इसरो के संस्थान, स्मारक, दिल्ली मेट्रो और संसद भवन की सुरक्षा में तैनात है. यह बल निजी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी तैनात रहता है और अपने मूल मंत्र 'संरक्षण एवं सुरक्षा' को साकार करता है. यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है.

पढ़ें: बीकानेर में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

उन्होंने सीआईएसएफ के 48वें बैच के आरक्षकों को ट्रॉफी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वे देश की सेवा में निरंतर लगे रहे. दीक्षांत समारोह में आरक्षकों की टीम ने हैरत अंग्रेज प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान सलाम रिफ्लेक्स, शूटिंग, मलखंभ, बस अटैक डेमो भी दिए गए. समारोह में सीआईएसफ केंद्र के प्राचार्य संतोष कुमार चालके, बहरोड कोटपूतली के जिला कलेक्टर, एडिशनल एसपी नीमराना शालिनी राज, विमल त्यागी आइटीबीपी अलवर, एसडीएम रामकिशोर मीणा, डीएसपी कृष्ण कुमार सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. प्रशिक्षणार्थियों के बैच में 1014 आरक्षक हैं.

बहरोड: अनंतपुरा में शनिवार को सीआईएसएफ का 48वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सीआईएसएफ के डीआईजी अजय कुमार ने कहा कि सीआईएसएफ 55 वर्षों से देश की सेवा में लगा हुआ है. इस संगठन को देश के महत्वपूर्ण सरकारी भवनों एवं राष्ट्रीय धरोहरों के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा और चुनाव में भी तैनात किया जाता है.

अजय कुमार ने कहा कि अपने अद्भुत कौशल और कार्यशैली की वजह से यह संस्थान देश के 357 महत्वपूर्ण उपक्रमों, हवाई अड्डों, इसरो के संस्थान, स्मारक, दिल्ली मेट्रो और संसद भवन की सुरक्षा में तैनात है. यह बल निजी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी तैनात रहता है और अपने मूल मंत्र 'संरक्षण एवं सुरक्षा' को साकार करता है. यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है.

पढ़ें: बीकानेर में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

उन्होंने सीआईएसएफ के 48वें बैच के आरक्षकों को ट्रॉफी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वे देश की सेवा में निरंतर लगे रहे. दीक्षांत समारोह में आरक्षकों की टीम ने हैरत अंग्रेज प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. इस दौरान सलाम रिफ्लेक्स, शूटिंग, मलखंभ, बस अटैक डेमो भी दिए गए. समारोह में सीआईएसफ केंद्र के प्राचार्य संतोष कुमार चालके, बहरोड कोटपूतली के जिला कलेक्टर, एडिशनल एसपी नीमराना शालिनी राज, विमल त्यागी आइटीबीपी अलवर, एसडीएम रामकिशोर मीणा, डीएसपी कृष्ण कुमार सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. प्रशिक्षणार्थियों के बैच में 1014 आरक्षक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.