हमीरपुर: देश भर के कई राज्यों में गर्मी का टॉर्चर जारी है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बड़ी संख्या में हिमाचल का रुख करते हैं, लेकिन इस बार गर्मी ने हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ रही है. हिमाचल में बढ़ते तापमान से हमीरपुर में पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. झुलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं, जिससे हमीरपुर में इन दिनों बाजार सुनसान रहने लगे हैं.
हमीरपुर में आजकल बेहताशा गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोग बेहाल हो गए है. आलम यह है कि गर्मी की वजह से लोग अपने घरों से बाजार का भी रूख तक नहीं कर रहे हैं. तापमान में बढ़ोतरी होने से बाजार सुबह 10 बजे के बाद ही वीरान होने लगते हैं. जिससे दुकानदारों को भी मंदी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से हमीरपुर में गर्मी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार हो रहा है. हालांकि, इससे पहले पारा 38 से 39 डिग्री सेल्सियस तक ही रहता था. लेकिन अब अचानक ही पारा बढ़ने से लोगों भी हैरान और परेशान हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से इतनी गर्मी नहीं पड़ी थी. हमीरपुर में तो खासकर पारा 38 या 39 डिग्री सेल्सियस पार ही होता था, लेकिन इस बार तो तापमान में बहुत ही बढ़ोतरी हो रही है. जिससे गर्मी से लोग बेहाल हो रहे है. समाजसेवी शांतनु कुमार की माने तो पिछले 30 सालों से गर्मी इतनी ज्यादा नहीं पड़ी है. जंगलों में आग लगने से भी वातावरण में परिवर्तन हुआ है और तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हिमाचल में इन दिनों बारिश भी कम हो रही है. जिससे ज्यादा गर्मी हो रही है.
रमेश चंद का कहना है कि पहले गर्मी होती थी, लेकिन समय-समय पर बारिश होती रहती थी. इस बार बहुत ज्यादा गर्मी हो रही है. ऐसे में कामकाज भी बहुत ठंडा पड़ा हुआ है. क्योंकि गर्मी से राहत मिलने पर ही लोग भी बाजार का रूख करेंगे. जसवंत सिंह का कहना है कि 43 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच रहा है. अब पंखा से गुजारा नहीं हो पा रहा है. ज्यादा गर्मी होने से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. बाजार में ग्राहक भी बहुत कम पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम का हाल: जानें कब तक सताएगी गर्मी? तापमान अभी भी 40°C के पार