कोटा. कोचिंग सिटी कोटा के मुख्य रेलवे स्टेशन जंक्शन से एक 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण होने का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों की शिकायत के पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के अलावा तकनीकी अनुसंधान के जरिए जांच की जा रही है. मामला 5 मई का है, जिसके संबंध में मुकदमा 6 मई को दर्ज किया गया है. हालांकि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस को अब तक बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है.
जीआरपी थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि 6 मई को सुबह 9:00 बजे कोटा के कैथून के नजदीक खेड़ारसूलपुर के जालखेड़ा निवासी ओमप्रकाश प्रजापति ने आकर रिपोर्ट दी थी कि वह 5 मई को कोटा से फिरोजाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. लेकिन रात 9:00 बजे आगरा फोर्ट ट्रेन निकल चुकी थी. उसके साथ 4 वर्षीय बेटा लविश कुमार भी साथ था, जिसने लाल रंग की अंडरवियर और बनियान पहनी हुई थी. हम लोग आगरा फोर्ट निकल जाने के बाद अगली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान लविश नजर नहीं आया. हमने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में इस संबंध में रेलवे पुलिस की सहायता से भी हमने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस संबंध में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि बच्चे की तलाश के संबंध में टीम गठित कर भेजी गई है.
पढ़ें: रुपए वसूली के लिए अपहरण करने की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
ओमप्रकाश का कहना है कि लविश 9:30 बजे के आसपास लापता हो गया था. हमने काफी तलाश किया व थाने में भी गए थे, तब पुलिस ने हमें प्रथम दृष्ट्या कहा गया कि बच्चा मिल जाएगा, फिर दूसरे दिन रिपोर्ट ली गई है. ओमप्रकाश का कहना है कि प्लेटफार्म नंबर 1 से बच्चा गायब हुआ. उसके बाद जब उसका सीसीटीवी फुटेज देखा गया, जिसमें एक व्यक्ति लविश को प्लेटफार्म से बाहर ले गया. वह टैक्सी स्टैंड पर वह काफी देर रुका. इसके बाद भीमगंजमंडी थाने के सामने से होता हुआ निकल गया.
सीसीटीवी में कैद वारदात: जीआरपी पुलिस उप अधीक्षक कोटा चांदमल का कहना है कि दो संदिग्ध लोग किडनैप हुए बालक के साथ सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनकी तस्दीक करवाई जा रही है कि यह लोग कौन है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में स्टेशन के बाहर और कई रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दूसरी तरफ ओमप्रकाश का कहना है कि काले कपड़े पहने हुए एक व्यक्ति उसके बेटे को गोद में उठाकर ले जा रहा है और उसके पीछे पीले कपड़े पहन कर एक लड़का चल रहा है.