वैशाली: उत्तर बिहार का इतिहास महिलाओं की आजादी, उनको मिले लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों की गाथाओं से भरा-पूरा है. लेकिन, पुरुषों की तुलना में इलाके से महिलाओं को संसद में प्रतिनिधित्व करने का कम ही मौका मिला है. हालांकि वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने सबसे ज्यादा महिलाओं को आगे बढ़ाया है, यहां से अब तक 4 महिलाएं संसद भवन तक पहुंच चुकी हैं.
वैशाली से बन चुकी हैं 4 महिला संसद: अब तक के चुनावों में अभी तक उत्तर बिहार और वैशाली से 8 महिलाए संसद पहुंची हैं. वैशाली संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां से सर्वाधिक महिलाओं को सांसद बनाने का गौरव हासिल है. 8 में से 4 महिला सांसद इसी क्षेत्र से चुनकर लोकसभा तक पहुंची हैं.
वैशाली की जनता ने इन महिलाओं को जिताया: वर्ष 1962 में पहली बार मुजफ्फरपुर नार्थ-वेस्ट (1977 के बाद से शिवहर) लोकसभा क्षेत्र से रामदुलारी सिन्हा सांसद चुनी गई थी. उनको कांग्रेस ने टिकट दिया था. वे दोबारा 1980 और 1984 में इसी सीट से निर्वाचित हुई. लगभग 25 साल बाद शिवहर को फिर से महिला सांसद तब मिली, जब भाजपा के टिकट पर रमा देवी जीतीं. रमा देवी लगातार तीन बार 2009, 2014 और 2019 में सांसद चुनी गई. हालांकि, उनका संसदीय सफर मोतिहारी से 1998 में जीत के साथ शुरू हुआ था. उन्होंने राजद के टिकट पर राधामोहन सिंह को हराया था.
शिवहर बनने के बाद किशोरी सिन्हा जीती: 1977 बने इस क्षेत्र से पहली बार 1980 में किशोरी सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर सांसद बनी. उनकी जीत का सफर 1984 में भी जारी रहा, पर 1989 में उनको यह सीट दूसरी महिला प्रत्याशी जनता दल की उषा सिन्हा के हाथों गंवानी पड़ी. वहीं, 1994 के उपचुनाव में समता पार्टी से लवली आनंद यहां से जीतने में सफल रहीं. इसके बाद इस सीट पर करीब डेढ़ दशक तक रघुवंश प्रसाद सिंह का जलवा रहा. वर्ष 2019 में लोजपा से वीणा देवी यहां से सांसद चुनी गईं.
एक बार फिर दमखम दिखाएंगी वीणा देवी: बताते चलें कि इस बार वैशाली लोकसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला और एनडीए की उम्मीदवार वीणा देवी में सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं, लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी ने कहा कि 'जनता विश्वास करती है. यहां की जनता 90 वाला दशक नहीं चाहती है. महिलाओं को वैशाली ने सबसे ज्यादा प्यार दिया है. इस बार भी जनता उन्हें आगे बढ़ाएगी. लोकतंत्र में सबकी आजादी है, कोई भी लड़ सकता है. यहां की जनता नरेंद मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ना चाहती है.'
ये भी पढ़ें: