नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बिजनेसमैन राकेश के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है, जहां पर राकेश नाम के बिजनेसमैन की गुमशुदगी फरवरी महीने में दर्ज की गई थी.
इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक राकेश का बिजनेस पार्टनर भी बताया जा रहा है. आरोप है कि बिजनेस पार्टनर ने राकेश की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उसका अपहरण करवाया और फिर उसकी हत्या कर दी.
एनेस्थीसिया के डोज दिए
बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन राकेश को एनेस्थीसिया की पांच डोज देकर बेहोश कर दिया गया. उसके बाद बेहोशी की हालत में उसे गंग नहर में फेंक दिया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस आज 4:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करके पूरी जानकारी देगी.
फिलहाल, पुलिस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कर रही है जिसमें पूरी जानकारी दी जाएगी. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस गाजियाबाद पुलिस लाइन में 4:00 बजे की जाएगी. डीसीपी ट्रांस हिंडन की टीम इस मामले में पूरी जांच कर रही थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक राकेश को पहले एनेस्थीसिया के पांच डोज दिए गए. इसमें दिल्ली के एक अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर ने अहम भूमिका निभाई. इसके बाद बेहोशी की हालत में राकेश को गंग नहर ले जाया गया और मुरादनगर गंग नहर में उसको फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि राकेश की लाश भी पुलिस ने बरामद कर ली है, जिसको तलाशने के लिए गोताखोर भी लगाए गए थे, और पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सराय काले खां में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, हमलावर की हुई पहचान
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बेटे ने दरांती से बुजुर्ग पिता की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार