कुचामनसिटी: जिले में पुलिस के एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत जिले भर के 13 पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों की 39 टीमों के 156 जवानों ने बदमाशों के 166 ठिकानों पर दबिश दी. कार्रवाई के तहत 49 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
डीडवाना थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान के लिए हार्डकोर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर और वांछित बदमाशों की सूची बनाई थी. इस दौरान कुल 49 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब, अवैध खनन के भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रीवेटिव एक्शन के तहत 36 बदमाशों पर भी कार्रवाई की गई. पुलिस थाना खूनखुना, जसवंतगढ़ थाना, पुलिस थाना चितावा व डीडवाना थाना की विशेष कार्रवाई की गई.
पढ़ें: Rajasthan: ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन, 12 घंटे में पुलिस ने 164 अपराधियों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देश पर डीडवाना जिला पुलिस ने आज पूरे जिले में सघन अभियान चलाया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की 39 टीमों के जवानों ने बदमाशों की घेराबंदी कर कुल 49 बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं थानों में दर्ज प्रकरणों में वांछित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम, जुआ एक्ट सहित विभिन्न मामलों के 13 प्रकरण दर्ज किए गए. वहीं 52 हिस्ट्रीशीटरों की भी जांच की गई. एसपी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करना और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना था. बदमाशों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा वो आगे भी कार्रवाई की जाएगी.