जयपुर: राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने घर में घुसकर गाड़ियों की चाबियां और कार चोरी के मामले में आरोपी नाइजीरियन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी घर से गाड़ी की चाबियां और कार चोरी करने के बाद फरार हो गया था. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. मंगलवार को पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए सूडान निवासी इब्राहिम को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्टूडेंट विजा पर भारत आया हुआ था.
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के मुताबिक वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. वहां चोरी की बढ़ती वारदातों की रोकथाम और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पनिया के निर्देशन में जवाहर सर्किल थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया.
17 नवंबर को परिवादिया जया अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गत 16 नवंबर को सुबह करीब 4 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गया. घर में खड़ी गाड़ी की चाबी चुराकर गाड़ी को चोरी कर ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया. घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक व्यक्ति टोपी और मास्क पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. दिखने में विदेशी नाइजीरियन जैसा दिखाई दे रहा था.
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला. सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिए के आधार पर विदेशी नागरिक वाहन चोर को दस्तयाब करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि घर के अंदर से चाबियां, बैग और गाड़ी को चोरी करके भाग गया था. पुलिस के डर से गाड़ी को घर के आसपास खड़ी करके चाबी साथ ले गया था.
पढ़ें: अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की कई गाड़ियां बरामद - four wheeler theft gang
पुलिस ने गाड़ी की चाबी आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली है. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है. आरोपी स्टूडेंट विजा पर भारत आया हुआ था. पासपोर्ट और वीजा की वैधता समाप्त होने पर धारा 14 ए फॉरेनर एक्ट 1946 का अपराध भी प्रमाणित पाया गया है, जिसका अनुसंधान जारी है.