ETV Bharat / state

शाहदरा में तीन लुटेरों ने सरेआम की युवक से लूटपाट, दो गिरफ्तार - Delhi Robbery Case 2 ARRESTED - DELHI ROBBERY CASE 2 ARRESTED

Delhi Robbery Case : दिल्ली के शाहदरा ज‍िले की पुलिस टीम ने 9 स‍ितंबर की शाम एक शख्‍स से सरेराह हुई लूटपाट की वारदात को निपटाने का दावा किया है. पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लूट की कुल 5000 रुपये की नकद राश‍ि भी बरामद की है.

शाहदरा में तीन लुटेरों ने की लूटपाट,दो गिरफ्तार
शाहदरा में तीन लुटेरों ने की लूटपाट,दो गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा ज‍िले की आनंद व‍िहार पुल‍िस टीम ने एक शख्‍स से सरेराह हुई लूटपाट की वारदात को चंद घंटों में न‍िपटाने का दावा क‍िया है. 9 स‍ितंबर की शाम तकरीबन शाम 5 बजे एक शख्‍स ने पीसीआर कॉल सूचना दी क‍ि उसके साथ कड़कड़ी मोड़, व‍िकास मार्ग, आनंद व‍िहार के पास तीन लोगों ने 13 हजार रुपए लूट ल‍िये हैं. पीसीआर कॉल म‍िलते ही पुल‍िस टीम मौके पर पहुंच गई और श‍िकायतकर्ता की श‍िकायत पर मामला दर्ज कर आरोप‍ियों को पकड़ने में जुट गई. कुछ घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद आनंद व‍िहार पुल‍िस ने तीन में से दो आरोप‍ियों को दबोच ल‍िया है. जबक‍ि, तीसरी की तलाश में जुटी है.

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक, कड़कड़ी मोड पर हुई लूटपाट की वारदात की पीसीआर कॉल म‍िलते हुए इस पर आवश्‍यक कार्रवाई की गई. इसका ज‍िम्‍मा सब इंस्‍पेक्‍टर दीपक कुमार को सौंपा गया. मौके पर पहुंचे एसआई दीपक ने शिकायतकर्ता अभिमन्यु श्रीवास्तव (19), गांव नरोत्तम (महराजगंज, आज़मगढ़ यूपी) के बयान दर्ज क‍िए.

शिकायतकर्ता ने बताया कि कड़कडी मोड़, विकास मार्ग आनंद विहार दिल्ली के पास तीन लोगों ने उससे 13,000 रुपये लूट लिए हैं. SHO आनंद विहार के नेतृत्व में गठ‍ित टीम ने स्थानीय खुफिया जानकारी विकसित की और छापेमारी की. आरोप‍ियों का पता लगाने के ल‍िए तमाम कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की खंगाली गई. इसके बाद टीम ने तीन लुटेरों में से दो लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की.

ये भी पढ़ें : यूपीएससी की कर रहा था तैयारी, साथियों के साथ मिलकर नांगलोई में व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख लूटे

तीसरे आरोपी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः दोनों लुटेरों की पहचान अरविंद (21) और राहुल (21) के रूप में की गई, जो क्रमश: झुग्गी नंबर 321, झुग्गी नंबर ए/384 चित्रा विहार, प्रीत विहार (दिल्ली) के रहने वाले हैं. दोनों की सरसरी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से लूट की कुल 5000 रुपये की नकद राश‍ि बरामद की. इस वारदात को लेकर बीएनएस की धारा 309(4)/317(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज की आगे की जांच की जा रही है. आरोपी राहुल के खिलाफ पहले से 4 मामले दर्ज हैं. इन दोनों की ग‍िरफ्तारी के बाद अब तीसरे आरोपी की तलाश जोर शोर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली में करते थे सप्लाई, क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को दबोचा, 100 किलो गांजा बरामद

नई दिल्ली: शाहदरा ज‍िले की आनंद व‍िहार पुल‍िस टीम ने एक शख्‍स से सरेराह हुई लूटपाट की वारदात को चंद घंटों में न‍िपटाने का दावा क‍िया है. 9 स‍ितंबर की शाम तकरीबन शाम 5 बजे एक शख्‍स ने पीसीआर कॉल सूचना दी क‍ि उसके साथ कड़कड़ी मोड़, व‍िकास मार्ग, आनंद व‍िहार के पास तीन लोगों ने 13 हजार रुपए लूट ल‍िये हैं. पीसीआर कॉल म‍िलते ही पुल‍िस टीम मौके पर पहुंच गई और श‍िकायतकर्ता की श‍िकायत पर मामला दर्ज कर आरोप‍ियों को पकड़ने में जुट गई. कुछ घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद आनंद व‍िहार पुल‍िस ने तीन में से दो आरोप‍ियों को दबोच ल‍िया है. जबक‍ि, तीसरी की तलाश में जुटी है.

शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक, कड़कड़ी मोड पर हुई लूटपाट की वारदात की पीसीआर कॉल म‍िलते हुए इस पर आवश्‍यक कार्रवाई की गई. इसका ज‍िम्‍मा सब इंस्‍पेक्‍टर दीपक कुमार को सौंपा गया. मौके पर पहुंचे एसआई दीपक ने शिकायतकर्ता अभिमन्यु श्रीवास्तव (19), गांव नरोत्तम (महराजगंज, आज़मगढ़ यूपी) के बयान दर्ज क‍िए.

शिकायतकर्ता ने बताया कि कड़कडी मोड़, विकास मार्ग आनंद विहार दिल्ली के पास तीन लोगों ने उससे 13,000 रुपये लूट लिए हैं. SHO आनंद विहार के नेतृत्व में गठ‍ित टीम ने स्थानीय खुफिया जानकारी विकसित की और छापेमारी की. आरोप‍ियों का पता लगाने के ल‍िए तमाम कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की खंगाली गई. इसके बाद टीम ने तीन लुटेरों में से दो लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की.

ये भी पढ़ें : यूपीएससी की कर रहा था तैयारी, साथियों के साथ मिलकर नांगलोई में व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख लूटे

तीसरे आरोपी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः दोनों लुटेरों की पहचान अरविंद (21) और राहुल (21) के रूप में की गई, जो क्रमश: झुग्गी नंबर 321, झुग्गी नंबर ए/384 चित्रा विहार, प्रीत विहार (दिल्ली) के रहने वाले हैं. दोनों की सरसरी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से लूट की कुल 5000 रुपये की नकद राश‍ि बरामद की. इस वारदात को लेकर बीएनएस की धारा 309(4)/317(2)/3(5) के तहत मामला दर्ज की आगे की जांच की जा रही है. आरोपी राहुल के खिलाफ पहले से 4 मामले दर्ज हैं. इन दोनों की ग‍िरफ्तारी के बाद अब तीसरे आरोपी की तलाश जोर शोर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली में करते थे सप्लाई, क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को दबोचा, 100 किलो गांजा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.