झालावाड़: जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में गागरोन किले के समीप स्थित कालीसिंध की पुलिया की रपट पर बाइक सवार दो युवक एवं एक युवती संतुलन बिगड़ने के कारण नदी में जा गिरे. सूचना के बाद मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व एसडीआरएफ टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया. फिलहाल एसडीआरएफ टीम नदी में डूबे तीनों लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इधर मंडावर थाना प्रभारी महावीर ने तीन लोगों की रपट से गिरकर नदी में बहने की पुष्टि की है. मामले में जानकारी देते हुए मंडावर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र की कालीसिंध नदी की पुलिया पर संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार तीन लोगों के नदी में बहने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वह एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल एसडीआरएफ टीम के द्वारा नदी में डूबी हुई बाइक को बरामद कर लिया गया है.
पढ़ें: गंभीरी नदी में उतराता मिला प्रेमी युगल का शव, 3 दिन से थे लापता - lover couple Suicide
थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल नदी में बहे युवकों में से सारोला के बरेडी गांव निवासी मनीष गुर्जर की पहचान हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मनीष गुर्जर के साथ एक अन्य युवक व युवती के भी बहने की सूचना है. जिनकी पहचान फिलहाल नहीं की जा सकी है. बता दें कि झालावाड़ जिले से सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश होने के चलते जिले के कालीसिंध बांध पर बने दो गेटों को खोलकर पानी की बड़ी मात्रा में पानी की निकासी की जा रही है. ऐसे में गागरोन पुलिया पर चिकनी मिट्टी का जमाव होने के कारण फिसलन बढ़ चुकी है.