ETV Bharat / state

हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, लट्ठ और पेचकस से हत्या कर 15 किमी दूर नदी में फेंक दिया था शव - 3 murder accused arrested

डूंगरपुर की सागवाड़ा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पैसों के लेनदेन के विवाद के बाद युवक की लट्ठ और पेचकस से वार कर हत्या कर दी थी.

3 murder accused arrested
हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 8:21 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 11:39 PM IST

हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने लेनदेन के विवाद में लट्ठ और पेचकस से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या के बाद शव को बोरे में डालकर भीलूडी माही नदी में फेंक दिया था.

सागवाड़ा डीएसपी रूपसिंह ने बताया कि गत 27 जून को सागवाड़ा थाना क्षेत्र के भिलुड़ी गांव में माही नदी में बोरे में एक व्यक्ति का शव मिला था. इसे लेकर काली पत्नी नरेश रोत निवासी डेरिया फला कानपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मृतक की पहचान नरेश पुत्र धुला रोत के रूप में की गई थी. मृतक नरेश के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. जिस पर पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: भरतपुर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 1 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - Blind Murder Case Revealed

सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा के साथ पुलिस टीम ने छानबीन की, जिसमें कई सुराग मिले. जिस पर पुलिस ने धना उर्फ धन्नालाल (40) पुत्र लालजी किर, पंकज (36) पुत्र लालजी किर और काना उर्फ जालमा (40) पुत्र प्रताप किर को डिटेन किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात कबूल कर ली. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 1 साल पहले आरोपी धन्ना किर और मृतक नरेश दोनों ही वांडरवेड में मोरन नदी के किनारे ककड़ी की खेती का काम करते थे. दोनों साथ में मजदूरी करते ओर शराब पार्टी करते थे.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : झगड़े में घायल हुए युवक की गंभीर चोटों से हुई थी मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार - Blind murder case in Bharatpur

26 जून की रात के समय आरोपी धन्ना, पंकज और काना शराब पार्टी कर रहे थे. उसी समय नरेश भी वहां आ गया. आरोपियों और नरेश के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर गुस्से में आकर आरोपियों ने लट्ठ और पेचकस से वार किए. जिससे नरेश की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक बोरे ने डाल दिया. बोरे पर सोलापुरी चादर लपेट दी. ताकि किसी को शक नहीं हो. इसके बाद बाइक पर शव लेकर वांदरवेड से 15 किमी दूर भीलूडी माही नदी में फेंक दिया. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने लेनदेन के विवाद में लट्ठ और पेचकस से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या के बाद शव को बोरे में डालकर भीलूडी माही नदी में फेंक दिया था.

सागवाड़ा डीएसपी रूपसिंह ने बताया कि गत 27 जून को सागवाड़ा थाना क्षेत्र के भिलुड़ी गांव में माही नदी में बोरे में एक व्यक्ति का शव मिला था. इसे लेकर काली पत्नी नरेश रोत निवासी डेरिया फला कानपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मृतक की पहचान नरेश पुत्र धुला रोत के रूप में की गई थी. मृतक नरेश के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. जिस पर पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: भरतपुर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 1 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - Blind Murder Case Revealed

सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा के साथ पुलिस टीम ने छानबीन की, जिसमें कई सुराग मिले. जिस पर पुलिस ने धना उर्फ धन्नालाल (40) पुत्र लालजी किर, पंकज (36) पुत्र लालजी किर और काना उर्फ जालमा (40) पुत्र प्रताप किर को डिटेन किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात कबूल कर ली. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 1 साल पहले आरोपी धन्ना किर और मृतक नरेश दोनों ही वांडरवेड में मोरन नदी के किनारे ककड़ी की खेती का काम करते थे. दोनों साथ में मजदूरी करते ओर शराब पार्टी करते थे.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : झगड़े में घायल हुए युवक की गंभीर चोटों से हुई थी मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार - Blind murder case in Bharatpur

26 जून की रात के समय आरोपी धन्ना, पंकज और काना शराब पार्टी कर रहे थे. उसी समय नरेश भी वहां आ गया. आरोपियों और नरेश के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर गुस्से में आकर आरोपियों ने लट्ठ और पेचकस से वार किए. जिससे नरेश की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक बोरे ने डाल दिया. बोरे पर सोलापुरी चादर लपेट दी. ताकि किसी को शक नहीं हो. इसके बाद बाइक पर शव लेकर वांदरवेड से 15 किमी दूर भीलूडी माही नदी में फेंक दिया. मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 6, 2024, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.