उदयपुर. जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में रात्रि जागरण के बाद घर लौट रहे युवकों की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
बेकरिया थानाधिकारी प्रभुसिंह चूंडावत ने बताया कि देवला, काली डूंगरी, रुजिया खुणा देवरे से रात्रि जागरण के बाद युवक बाइक से घर लौट रहे थे. भूतवड के नाडिया फला सिंगल रोड पर दो बाइकों की आमने- सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में भूतवड निवासी सुरेश(22 वर्ष) पिता खुमा गरासिया , धन्ना राम(18 वर्ष) पिता भला राम गरासिया मोरजरा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उपचार के दौरान एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. हादसे में कमलेश पिता सवा गरासिया, मिथुन पिता मीनाराम गरासिया ,देवा पिता सोहन गरासिया निवासी भूतवड सहित चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार लिए जिला अस्पताल उदयपुर रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही बेकरिया पुलिस मौके पर पहुँची और डेड बॉडी को बेकरिया सीएचसी मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
पढ़ें: अलवर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
हादसे की सूचना मिलने के साथ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मृतक और घायलों के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलने के साथ ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.