ETV Bharat / state

बूंदी में 8 मृत मोरों के साथ 3 शिकारी गिरफ्तार - peacocks in Bundi

बूंदी के तालेड़ा में 8 मृत मोरों के साथ वन विभाग की टीम ने 3 शिकारियों को दबोचा है. तीनों शिकारी रामनगर के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.

8 मृत मोरों के साथ 3 शिकारी गिरफ्तार
8 मृत मोरों के साथ 3 शिकारी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 9:29 AM IST

बूंदी. जिले में लगातार राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार हो रहा है. जिले के तालेड़ा उपखंड के सींता गांव में 8 मोर मृत अवस्था में मिले हैं. साथ ही 1 घयाल मोर को भी बरामद किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में मृत मोरों के साथ 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग के कड़ी निगरानी के बावजूद मोरों के शिकार नहीं रूक रहे हैं.

क्षेत्र में लंबे समय से राष्ट्रीय प़क्षी मोरों के शिकार की घटनाएं हो रही थी. राष्ट्रीय प़क्षी मोर के शिकार की धटनाओं से वन विभाग में हड़कंप मच गया है . जहां वन विभाग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. मोरों का शिकार कर रहे 3 शिकारियों को ग्रामीणों की मुस्तैदी की वजह से पकड़ा गया. ग्रामीणों ने शिकारियों की जमकर धुनाई भी की. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने इन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके कब्जे से 8 मृत मोर सहित 1 जख्मी मोर को भी बरामद किया है.

पढ़ें: अलवर के जंगलों में मृत मिले 7 मोर, प्रशासन में मचा हड़कंप

क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक कुमार जासू ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों की सजगता से 8 मृत मादा मोर सहित 1 घायल मादा मोर के साथ 3 शिकारियों को पकड़ा गया हैं. ये तीनों शिकारी रामनगर के रहने वाले हैं. जासू ने बताया कि शिकारियों के परिजनों को सूचित कर इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं. वहीं , शिकारियों के कब्जे से घायल मादा मोर को अभेड़ा पार्क में भिजवा कर उपचार करवाया जा रहा है. वहीं, 3 सदस्यीय पशु चिकित्सकों का बोर्ड गठित मृत मोरों का भी पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

बूंदी. जिले में लगातार राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार हो रहा है. जिले के तालेड़ा उपखंड के सींता गांव में 8 मोर मृत अवस्था में मिले हैं. साथ ही 1 घयाल मोर को भी बरामद किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में मृत मोरों के साथ 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. वन विभाग के कड़ी निगरानी के बावजूद मोरों के शिकार नहीं रूक रहे हैं.

क्षेत्र में लंबे समय से राष्ट्रीय प़क्षी मोरों के शिकार की घटनाएं हो रही थी. राष्ट्रीय प़क्षी मोर के शिकार की धटनाओं से वन विभाग में हड़कंप मच गया है . जहां वन विभाग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. मोरों का शिकार कर रहे 3 शिकारियों को ग्रामीणों की मुस्तैदी की वजह से पकड़ा गया. ग्रामीणों ने शिकारियों की जमकर धुनाई भी की. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने इन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके कब्जे से 8 मृत मोर सहित 1 जख्मी मोर को भी बरामद किया है.

पढ़ें: अलवर के जंगलों में मृत मिले 7 मोर, प्रशासन में मचा हड़कंप

क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक कुमार जासू ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों की सजगता से 8 मृत मादा मोर सहित 1 घायल मादा मोर के साथ 3 शिकारियों को पकड़ा गया हैं. ये तीनों शिकारी रामनगर के रहने वाले हैं. जासू ने बताया कि शिकारियों के परिजनों को सूचित कर इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं. वहीं , शिकारियों के कब्जे से घायल मादा मोर को अभेड़ा पार्क में भिजवा कर उपचार करवाया जा रहा है. वहीं, 3 सदस्यीय पशु चिकित्सकों का बोर्ड गठित मृत मोरों का भी पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.