झालावाड़: जिले व सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश में गत दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद जिले की कालीसिंध तथा आहू नदी उफान पर हैं. लगातार बारिश के चलते अब जिले के सबसे बड़े कालीसिंध बांध के गेट को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. जिसके कारण गागरोन स्थित कालीसिंध तथा आहू नदी की पुलिया पर पानी आ जाने के कारण लगभग एक दर्जन गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.
इधर अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मामले में जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईन महेंद्र मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश व झालावाड़ में हो रही लगातार बारिश के चलते कालीसिंध बांध के तीन गेटों को खोलकर 22 हजार 138 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. अभी पानी की निकासी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि बांध के तीन गेटों को 4 मीटर तक खोला गया है. ऐसे में गागरोन की कालीसिंध तथा आहू नदी की पुलिया के ऊपर पानी का बहाव चल रहा है.
इधर पुलिया पर पानी आ जाने के चलते जिला मुख्यालय से लगे चंगेरी कोटला घट्टी, बावड़ी खेड़ा, गुवाड़ी खुर्द ,गुवाड़ी कला नोलाव, मुंडेरी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बता दें कि झालावाड़ जिला मुख्यालय से मात्र कुछ दूरी पर ही विश्व विरासत गागरोन का किला मौजूद है. बारिश के दिनों में यहां मौजूद कालीसिंध तथा आहू नदी की पुलिया पर पानी आ जाने के चलते जिला मुख्यालय से इन गांवों का सम्पर्क कट जाता है. ऐसे में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर मुख्यालय पर पहुंचते हैं.