ETV Bharat / state

कालीसिंध बांध के तीन गेट खोल 22 हजार क्यूसेक पानी की निकासी, कटा दर्जन भर गांवों का संपर्क - 3 gates of Kalisindh Dam opened

झालावाड़ और मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते कालीसिंध और आहू नदी उफान है. इसी के चलते कालीसिंध बांध के गेट 4 मीटर तक खोलकर 22 हजार क्यूसेक पानी की​ निकासी की गई है. फिलहाल कई गांवों का सम्पर्क आपस में कट गया है.

3 gates of Kalisindh dam opened
कालीसिंध बांध के तीन गेट खोले (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 28, 2024, 5:22 PM IST

पानी भरने से कई गांवों का सम्पर्क टूटा (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: जिले व सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश में गत दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद जिले की कालीसिंध तथा आहू नदी उफान पर हैं. लगातार बारिश के चलते अब जिले के सबसे बड़े कालीसिंध बांध के गेट को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. जिसके कारण गागरोन स्थित कालीसिंध तथा आहू नदी की पुलिया पर पानी आ जाने के कारण लगभग एक दर्जन गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

इधर अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मामले में जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईन महेंद्र मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश व झालावाड़ में हो रही लगातार बारिश के चलते कालीसिंध बांध के तीन गेटों को खोलकर 22 हजार 138 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. अभी पानी की निकासी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि बांध के तीन गेटों को 4 मीटर तक खोला गया है. ऐसे में गागरोन की कालीसिंध तथा आहू नदी की पुलिया के ऊपर पानी का बहाव चल रहा है.

पढ़ें: कोटा में झमाझम बारिश, बैराज के 6 गेट खोलकर पानी निकासी, कोटा का MP और सवाई माधोपुर से संपर्क टूटा - Water Logging in Kota

इधर पुलिया पर पानी आ जाने के चलते जिला मुख्यालय से लगे चंगेरी कोटला घट्टी, बावड़ी खेड़ा, गुवाड़ी खुर्द ,गुवाड़ी कला नोलाव, मुंडेरी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बता दें कि झालावाड़ जिला मुख्यालय से मात्र कुछ दूरी पर ही विश्व विरासत गागरोन का किला मौजूद है. बारिश के दिनों में यहां मौजूद कालीसिंध तथा आहू नदी की पुलिया पर पानी आ जाने के चलते जिला मुख्यालय से इन गांवों का सम्पर्क कट जाता है. ऐसे में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर मुख्यालय पर पहुंचते हैं.

पानी भरने से कई गांवों का सम्पर्क टूटा (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: जिले व सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश में गत दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद जिले की कालीसिंध तथा आहू नदी उफान पर हैं. लगातार बारिश के चलते अब जिले के सबसे बड़े कालीसिंध बांध के गेट को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. जिसके कारण गागरोन स्थित कालीसिंध तथा आहू नदी की पुलिया पर पानी आ जाने के कारण लगभग एक दर्जन गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

इधर अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मामले में जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईन महेंद्र मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश व झालावाड़ में हो रही लगातार बारिश के चलते कालीसिंध बांध के तीन गेटों को खोलकर 22 हजार 138 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. अभी पानी की निकासी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि बांध के तीन गेटों को 4 मीटर तक खोला गया है. ऐसे में गागरोन की कालीसिंध तथा आहू नदी की पुलिया के ऊपर पानी का बहाव चल रहा है.

पढ़ें: कोटा में झमाझम बारिश, बैराज के 6 गेट खोलकर पानी निकासी, कोटा का MP और सवाई माधोपुर से संपर्क टूटा - Water Logging in Kota

इधर पुलिया पर पानी आ जाने के चलते जिला मुख्यालय से लगे चंगेरी कोटला घट्टी, बावड़ी खेड़ा, गुवाड़ी खुर्द ,गुवाड़ी कला नोलाव, मुंडेरी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बता दें कि झालावाड़ जिला मुख्यालय से मात्र कुछ दूरी पर ही विश्व विरासत गागरोन का किला मौजूद है. बारिश के दिनों में यहां मौजूद कालीसिंध तथा आहू नदी की पुलिया पर पानी आ जाने के चलते जिला मुख्यालय से इन गांवों का सम्पर्क कट जाता है. ऐसे में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर मुख्यालय पर पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.