ETV Bharat / state

धौलपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित 3 आरोपी गिरफ्तार - EXPLOSIVE MATERIAL SEIZED

धौलपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

धौलपुर में विस्फोटक सामग्री जब्त
धौलपुर में विस्फोटक सामग्री जब्त (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 6:49 AM IST

Updated : Jan 18, 2025, 9:17 AM IST

धौलपुर : जिले की डीएसटी टीम एंव नदनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर के इनपुट पर थाना इलाके में तिलउआ गांव के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने एक कार और 2 बाइक से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी विस्फोटक सामग्री को खनन क्षेत्र में विस्फोट करने के लिए ले जा रहे थे.

डीएसटी टीम प्रभारी दीनदयाल शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम के कांस्टेबल को तिलउआ गांव के आसपास अवैध विस्फोटक होने की सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर नादनपुर पुलिस को साथ लेकर अलग-अलग टीमों ने तीन जगह पर कार्रवाई कर दो बाइक और एक बंद बॉडी पिकअप को जब्त किया है. पिकअप गाड़ी के साथ दोनों बाइकों पर पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है, जिसमें 1800 गुल्ला जिलेटिन की छड़ और चार कार्टन में 8 बंडल लाल बत्ती विस्फोटक मिला है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपी संदीप शर्मा, पिंटू शर्मा और रामसेवक को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बाइक और पिकअप गाड़ी से अवैध खनन के लिए विस्फोटक लेकर जा रहे थे, जिनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अवैध विस्फोटक का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें. पुलिस ने 11 लाख रुपए की अवैध स्मैक की बरामद, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार

खनन क्षेत्र में करते हैं विस्फोट : खनन माफिया पत्थर की खदानों में पत्थर को निकालने के लिए विस्फोटक सामग्री का उपयोग करते हैं. खनन माफियाओं की ओर से पत्थर की खदानों में विस्फोटक सामग्री को बिछाया जाता है. एक साथ विस्फोट कर पत्थर की निकासी करते हैं. खनन माफियाओं का यह धंधा विगत लंबे समय से खदानों में पनप रहा है. समय-समय पर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जाती है.

धौलपुर : जिले की डीएसटी टीम एंव नदनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर के इनपुट पर थाना इलाके में तिलउआ गांव के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने एक कार और 2 बाइक से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी विस्फोटक सामग्री को खनन क्षेत्र में विस्फोट करने के लिए ले जा रहे थे.

डीएसटी टीम प्रभारी दीनदयाल शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम के कांस्टेबल को तिलउआ गांव के आसपास अवैध विस्फोटक होने की सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर नादनपुर पुलिस को साथ लेकर अलग-अलग टीमों ने तीन जगह पर कार्रवाई कर दो बाइक और एक बंद बॉडी पिकअप को जब्त किया है. पिकअप गाड़ी के साथ दोनों बाइकों पर पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है, जिसमें 1800 गुल्ला जिलेटिन की छड़ और चार कार्टन में 8 बंडल लाल बत्ती विस्फोटक मिला है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपी संदीप शर्मा, पिंटू शर्मा और रामसेवक को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बाइक और पिकअप गाड़ी से अवैध खनन के लिए विस्फोटक लेकर जा रहे थे, जिनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अवैध विस्फोटक का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें. पुलिस ने 11 लाख रुपए की अवैध स्मैक की बरामद, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार

खनन क्षेत्र में करते हैं विस्फोट : खनन माफिया पत्थर की खदानों में पत्थर को निकालने के लिए विस्फोटक सामग्री का उपयोग करते हैं. खनन माफियाओं की ओर से पत्थर की खदानों में विस्फोटक सामग्री को बिछाया जाता है. एक साथ विस्फोट कर पत्थर की निकासी करते हैं. खनन माफियाओं का यह धंधा विगत लंबे समय से खदानों में पनप रहा है. समय-समय पर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जाती है.

Last Updated : Jan 18, 2025, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.