ETV Bharat / state

यूपी के 27 सीनियर IAS अफसर अगले साल हो रहे रिटायर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी इस लिस्ट में - IAS OFFICERS RETIREMENT

UP Bureaucracy News; आईएएस लॉबी के एक युग का होने वाला है समापन, अभी ये अफसर योगी सरकार में अहम जिम्मेदारियां सभाल रहे

Etv Bharat
अगले साल वरिष्ठ आईएएस अधिकारी होंगे रिटायर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 5:04 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के पूरे युग का अवसान साल 2025 में हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन सहित कई बड़े अफसर 2025 में सेवानिवृत हो जाएंगे.

इन अधिकारियों का स्थान नए अफसर लेंगे. जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरो कृषि काफी कुछ बदली हुई नजर आएगी. जिन अधिकारियों का अगले वर्ष रिटायरमेंट होना है, उनमें से अधिकांशमहत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का इन पर मजबूत भरोसा है. ऐसे में अनेक अफसर रिटायर होने के बाद भी कुछ अहम जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं. योगी सरकार ने पहले भी अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद भी मौके दिए हैं. उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में 27 IAS अफ़सर वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इनमें मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त IAS मोनिका एस गर्ग और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के IAS रवींद्र नायक जैसे वरिष्ठ अफसरों का नाम शामिल हैं.

2025 में रिटायर ये होंगे रिटायर
जनवरी-2025: IAS आनंद कुमार सिंह द्वितीय, IAS डा. अनिल कुमार सिंह और IAS देवीशरण उपाध्याय.
फरवरी-2025: IAS सुख लाल भारती.
मार्च-2025: IAS डा. अनिल कुमार व IAS ज्ञानेश्वर त्रिपाठी.
अप्रैल-2025ः IAS डा. मोनिका एस गर्ग, IAS अरुण सिंघल और IAS राम सिंहासन प्रेम.
मई-2025ः IAS रवींद्र नायक
जून-2025ः IAS जितेंद्र कुमार, IAS डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, IAS बृजराज सिंह यादव और IAS सुरेंद्र प्रसाद सिंह.
जुलाई-2025ः मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह
अगस्त-2025ः IAS मानवेंद्र सिंह और IAS शाहिद मंजर अब्बास रिजवी.
सितंबर-2025ः IAS ब्रजेश नारायण सिंह, IAS अविनाश कृष्ण सिंह, IAS राकेश कुमार द्वितीय और IAS डा. सुधीर एम बोबड़े.
अक्टूबर-2025ः IAS हिमांशु कुमार, IAS राकेश कुमार मिश्रा.
नवम्बर-2025ः IAS राम केवल, IAS बाल कृष्ण त्रिपाठी और IAS रमाकांत पांडेय.
दिसम्बर-2025ः IAS डा. अरविंद कुमार चौरसिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के पूरे युग का अवसान साल 2025 में हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन सहित कई बड़े अफसर 2025 में सेवानिवृत हो जाएंगे.

इन अधिकारियों का स्थान नए अफसर लेंगे. जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरो कृषि काफी कुछ बदली हुई नजर आएगी. जिन अधिकारियों का अगले वर्ष रिटायरमेंट होना है, उनमें से अधिकांशमहत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का इन पर मजबूत भरोसा है. ऐसे में अनेक अफसर रिटायर होने के बाद भी कुछ अहम जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं. योगी सरकार ने पहले भी अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद भी मौके दिए हैं. उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में 27 IAS अफ़सर वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इनमें मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त IAS मोनिका एस गर्ग और प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के IAS रवींद्र नायक जैसे वरिष्ठ अफसरों का नाम शामिल हैं.

2025 में रिटायर ये होंगे रिटायर
जनवरी-2025: IAS आनंद कुमार सिंह द्वितीय, IAS डा. अनिल कुमार सिंह और IAS देवीशरण उपाध्याय.
फरवरी-2025: IAS सुख लाल भारती.
मार्च-2025: IAS डा. अनिल कुमार व IAS ज्ञानेश्वर त्रिपाठी.
अप्रैल-2025ः IAS डा. मोनिका एस गर्ग, IAS अरुण सिंघल और IAS राम सिंहासन प्रेम.
मई-2025ः IAS रवींद्र नायक
जून-2025ः IAS जितेंद्र कुमार, IAS डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, IAS बृजराज सिंह यादव और IAS सुरेंद्र प्रसाद सिंह.
जुलाई-2025ः मुख्य सचिव IAS मनोज कुमार सिंह
अगस्त-2025ः IAS मानवेंद्र सिंह और IAS शाहिद मंजर अब्बास रिजवी.
सितंबर-2025ः IAS ब्रजेश नारायण सिंह, IAS अविनाश कृष्ण सिंह, IAS राकेश कुमार द्वितीय और IAS डा. सुधीर एम बोबड़े.
अक्टूबर-2025ः IAS हिमांशु कुमार, IAS राकेश कुमार मिश्रा.
नवम्बर-2025ः IAS राम केवल, IAS बाल कृष्ण त्रिपाठी और IAS रमाकांत पांडेय.
दिसम्बर-2025ः IAS डा. अरविंद कुमार चौरसिया

इसे भी पढ़ें-UP पुलिस के 45 हेड कांस्टेबल को मिला प्रमोशन, योगी सरकार ने बनाया दरोगा, 4 दिन पहले 80 इंस्पेक्टर बने थे डिप्टी एसपी

Last Updated : Oct 29, 2024, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.