ETV Bharat / state

जोधपुर में 3.35 करोड़ का 2240 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, सीमेंट मिक्सर से की जा रही थी तस्करी - जोधपुर में अवैध डोडा पोस्त जब्त

अब सीमेंट मिक्सर से भी अवैध डोडा पोस्त की तस्करी की जाने लगी है. जोधपुर में तीन करोड़ 35 लाख का 2240 किलो अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक पुलिस ने जब्त किया है. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

2240 kg illegal doda powder seized
2240 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 1:47 PM IST

जोधपुर. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की लगातार बढ़ती सख्ती के चलते तस्करों ने नए-नए तरीके निकालना शुरू कर दिया है. जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीमेंट मिक्सर से तस्करी का खुलासा किया है. मिक्सर में 2240 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला, जिसकी कीमत 3 करोड़ 35 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम के उपायुक्त गौरव यादव के दिशा-निर्देशन में बासनी थाना पुलिस ने सोमवार शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर सीमेंट मिक्सर ट्रक की जांच की, जिसमें 110 बोरों में भरा अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. ट्रक बासनी पुलिस थाना के सामने से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने सभी कट्टों को कांटे पर तोलकर नंबरिंग किया, जो गिनती में 110 थे. ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर में सवा 2 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद, तस्कर फरार

अवैध डोडा पोस्त ट्रक बरामद होने की सूचना पर एडीसीपी चंचल मिश्रा और एसीपी नरेंद्र दायमा ने थाने पर पहुंच कर जानकारी ली. सीमेंट के ट्रकों में भरे कट्टों को उनके सामने निकालकर गिना गया. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले की यह अब तक की इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

ग्रामीण क्षेत्र में होती है आपूर्ति : पुलिस ने सीमेंट मिक्सर चालक एमपी के मंदसौर जिला निवासी ओमप्रकाश गुर्जर से पूछताछ की तो सामने आया कि वह डोडा पोस्त जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति करता था. पुलिस अब उससे यहां डिलीवरी लेने वालों का पता कर रही है, जिससे पूरे रैकेट को पकड़ा जा सके. पुलिस ने बताया कि जो मिक्सर जब्त किया गया है, उसकी कीमत एक करोड़ रुपए है.

जोधपुर. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की लगातार बढ़ती सख्ती के चलते तस्करों ने नए-नए तरीके निकालना शुरू कर दिया है. जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीमेंट मिक्सर से तस्करी का खुलासा किया है. मिक्सर में 2240 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला, जिसकी कीमत 3 करोड़ 35 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम के उपायुक्त गौरव यादव के दिशा-निर्देशन में बासनी थाना पुलिस ने सोमवार शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर सीमेंट मिक्सर ट्रक की जांच की, जिसमें 110 बोरों में भरा अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. ट्रक बासनी पुलिस थाना के सामने से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने सभी कट्टों को कांटे पर तोलकर नंबरिंग किया, जो गिनती में 110 थे. ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर में सवा 2 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद, तस्कर फरार

अवैध डोडा पोस्त ट्रक बरामद होने की सूचना पर एडीसीपी चंचल मिश्रा और एसीपी नरेंद्र दायमा ने थाने पर पहुंच कर जानकारी ली. सीमेंट के ट्रकों में भरे कट्टों को उनके सामने निकालकर गिना गया. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले की यह अब तक की इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

ग्रामीण क्षेत्र में होती है आपूर्ति : पुलिस ने सीमेंट मिक्सर चालक एमपी के मंदसौर जिला निवासी ओमप्रकाश गुर्जर से पूछताछ की तो सामने आया कि वह डोडा पोस्त जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति करता था. पुलिस अब उससे यहां डिलीवरी लेने वालों का पता कर रही है, जिससे पूरे रैकेट को पकड़ा जा सके. पुलिस ने बताया कि जो मिक्सर जब्त किया गया है, उसकी कीमत एक करोड़ रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.