ETV Bharat / state

दुमका से भाजपा की सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन सहित कुल 22 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन, निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 10 - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Dumka Lok Sabha seat nomination. दुमका लोकसभा सीट से भाजपा की सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन समेत 22 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 10 है. 17 मई तक नाम वापसी होगी. जिसके बाद प्रत्याशियों की कुल संख्या साफ हो जाएगी.

Dumka Lok Sabha seat nomination
दुमका समाहरणालय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 15, 2024, 7:18 AM IST

दुमका : दुमका लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 14 मई को समाप्त हो गई. दुमका सीट से कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें 10 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. प्रत्याशियों के लिए नामांकन वापस लेने की तिथि 17 मई निर्धारित की गई है.

लोकसभा चुनाव 2024 में 02-दुमका (एसटी रिजर्व) लोकसभा क्षेत्र के लिए अंतिम दिन यानी 14 मई को कुल 12 प्रत्याशियों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी परेश मरांडी और एक निर्दलीय देबू देहरी ने मंगलवार को ही नाजिर रसीद कटवाकर नामांकन पत्र दाखिल किया. अधिसूचना के अनुसार 15 मई को नामांकन की जांच की जाएगी. जबकि 17 मई को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है.

मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में सुशांति हेम्ब्रम-निर्दलीय, अनिल टुडू-लोकहित अधिकार पार्टी, बिरेन मोहली-निर्दलीय, निर्मल सोरेन-निर्दलीय, संजय टुडू-निर्दलीय, परेश मरांडी-बहुजन समाज पार्टी, राजेश बेसरा-निर्दलीय, जीतन कोल-झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, आलेश हांसदा-भारतीय राष्ट्रीय समाजवादी गठबंधन बल पार्टी, श्रीलाल किस्कू-निर्दलीय, जोबा हांसदा-बहुजन मुक्ति पार्टी और मनोज हेम्ब्रम-निर्दलीय शामिल हैं.

सीता सोरेन और नलिन सोरेन के बीच सीधा मुकाबला

नामांकन तिथि समाप्त होने के बाद कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मुख्य मुकाबला भाजपा की सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन के बीच होने की उम्मीद है.

दुमका में चुनावी जंग के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नाम हैं-

  1. सीता सोरेन - भारतीय जनता पार्टी
  2. नलिन सोरेन - झारखंड मुक्ति मोर्चा
  3. बाघराई सोरेन - निर्दलीय
  4. राजू इमानुएल मुर्मू - अंबेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया
  5. महाशन मुर्मू - निर्दलीय
  6. कमीशनार मुर्मू - निर्दलीय
  7. राजेश किस्कू - सीपीआई
  8. जोनाथन माण्डी - पीपीआईडी
  9. मुन्नी हांसदा - समता पार्टी
  10. बेबिलता टुडू - झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
  11. सुशान्ति हेम्ब्रम - निर्दलीय
  12. अनिल टुडू - लोकहित अधिकार पार्टी
  13. बिरेन मोहली - निर्दलीय
  14. निर्मल सोरेन - निर्दलीय
  15. संजय टुडू - निर्दलीय
  16. परेश मरांडी - बहुजन समाज पार्टी
  17. राजेश बेसरा - निर्दलीय
  18. जीतन कोल - झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा
  19. आलेश हांसदा - इंडियन नेशनल सोशाईलिस्टिक एलसन फोर्स पार्टी
  20. श्रीलाल किस्कू - निर्दलीय
  21. जोबा हांसदा - बहुजन मुक्ति पार्टी
  22. मनोज हेम्ब्रम - निर्दलीय

यह भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण में 66.01% मतदान, सातवें चरण के चुनावी रण के लिए 68 नॉमिनेशन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में भाजपा के निशिकांत और सीता सोरेन, झामुमो के नलिन सोरेन और विजय हांसदा सहित दिग्गजों ने भरे पर्चे - Bigwigs Filed Nomination Papers

यह भी पढ़ें: दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने किया नामांकन, मंत्री बसंत सोरेन रहे मौजूद - lok sabha election 2024

दुमका : दुमका लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 14 मई को समाप्त हो गई. दुमका सीट से कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें 10 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. प्रत्याशियों के लिए नामांकन वापस लेने की तिथि 17 मई निर्धारित की गई है.

लोकसभा चुनाव 2024 में 02-दुमका (एसटी रिजर्व) लोकसभा क्षेत्र के लिए अंतिम दिन यानी 14 मई को कुल 12 प्रत्याशियों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी परेश मरांडी और एक निर्दलीय देबू देहरी ने मंगलवार को ही नाजिर रसीद कटवाकर नामांकन पत्र दाखिल किया. अधिसूचना के अनुसार 15 मई को नामांकन की जांच की जाएगी. जबकि 17 मई को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है.

मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में सुशांति हेम्ब्रम-निर्दलीय, अनिल टुडू-लोकहित अधिकार पार्टी, बिरेन मोहली-निर्दलीय, निर्मल सोरेन-निर्दलीय, संजय टुडू-निर्दलीय, परेश मरांडी-बहुजन समाज पार्टी, राजेश बेसरा-निर्दलीय, जीतन कोल-झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, आलेश हांसदा-भारतीय राष्ट्रीय समाजवादी गठबंधन बल पार्टी, श्रीलाल किस्कू-निर्दलीय, जोबा हांसदा-बहुजन मुक्ति पार्टी और मनोज हेम्ब्रम-निर्दलीय शामिल हैं.

सीता सोरेन और नलिन सोरेन के बीच सीधा मुकाबला

नामांकन तिथि समाप्त होने के बाद कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मुख्य मुकाबला भाजपा की सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन के बीच होने की उम्मीद है.

दुमका में चुनावी जंग के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नाम हैं-

  1. सीता सोरेन - भारतीय जनता पार्टी
  2. नलिन सोरेन - झारखंड मुक्ति मोर्चा
  3. बाघराई सोरेन - निर्दलीय
  4. राजू इमानुएल मुर्मू - अंबेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया
  5. महाशन मुर्मू - निर्दलीय
  6. कमीशनार मुर्मू - निर्दलीय
  7. राजेश किस्कू - सीपीआई
  8. जोनाथन माण्डी - पीपीआईडी
  9. मुन्नी हांसदा - समता पार्टी
  10. बेबिलता टुडू - झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
  11. सुशान्ति हेम्ब्रम - निर्दलीय
  12. अनिल टुडू - लोकहित अधिकार पार्टी
  13. बिरेन मोहली - निर्दलीय
  14. निर्मल सोरेन - निर्दलीय
  15. संजय टुडू - निर्दलीय
  16. परेश मरांडी - बहुजन समाज पार्टी
  17. राजेश बेसरा - निर्दलीय
  18. जीतन कोल - झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा
  19. आलेश हांसदा - इंडियन नेशनल सोशाईलिस्टिक एलसन फोर्स पार्टी
  20. श्रीलाल किस्कू - निर्दलीय
  21. जोबा हांसदा - बहुजन मुक्ति पार्टी
  22. मनोज हेम्ब्रम - निर्दलीय

यह भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण में 66.01% मतदान, सातवें चरण के चुनावी रण के लिए 68 नॉमिनेशन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में भाजपा के निशिकांत और सीता सोरेन, झामुमो के नलिन सोरेन और विजय हांसदा सहित दिग्गजों ने भरे पर्चे - Bigwigs Filed Nomination Papers

यह भी पढ़ें: दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने किया नामांकन, मंत्री बसंत सोरेन रहे मौजूद - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.