ETV Bharat / state

नोएडा में 211 तालाबों पर भू-माफिया का कब्जा, जमीन से तालाब हुई गायब - Land mafia takes over ponds

नोएडा में भू-माफियाओं ने 211 तालाबों पर अवैध कब्जा करके वहां पर इमारत खड़ा कर दिया. हालांकि, अब अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्राधिकरण, पुलिस और राजस्व विभाग सहित अन्य कई विभागों की एक संयुक्त टीम काम कर रही है.

नोएडा में 211 तालाबों पर हुआ भू-माफिया का कब्जा,
नोएडा में 211 तालाबों पर हुआ भू-माफिया का कब्जा, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा आज कल भू-माफियाओं के कब्जे में होता जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर जनपद में भू-माफियाओं का इस कदर दबदबा है कि उनके द्वारा 211 तालाबों पर अवैध कब्जा करके वहां पर इमारत खड़ा कर दिया गया. इसका खुलासा तब हुआ, जब जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने एनजीटी को एक रिपोर्ट सौंपी. जिलाधिकारी की इस रिपोर्ट के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब टीम गठित कर कार्यवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भू-माफियाओं द्वारा 211 तालाबों को जमीन से गायब कर दिया गया. वहीं, भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करके बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है. हालांकि, इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. जिन जगहों पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है, उस जगह को खाली करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

जिलाधिकारी द्वारा करीब 120 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है. इसमें बताया गया है कि जनपद के तीनों तहसील क्षेत्र दादरी, जेवर और सदर में 1018 तालाब है. जिसमें से 211 तालाब अवैध कब्जे का शिकार हुए हैं. वहीं, इस मामले में दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अवैध रूप से किए गए कब्जे के खिलाफ करीब 804 मामले दर्ज भी कराए गए हैं, जिसमें वह माफियाओं को बेदखल करने का आदेश किया जा चुका है.

सबसे अधिक दादरी तहसील क्षेत्र में तालाब है, जिनकी संख्या करीब 480 है. इन 480 तालाबों में से करीब 134 तालाबों पर अवैध रूप से भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है. जहां 283 मुकदमें दर्ज किया जा चुके हैं. वहीं, सदर तहसील क्षेत्र में 245 तालाब हैं, जिसमें 48 पर अवैध रूप से माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है, जिनके खिलाफ 353 मुकदमें अब तक दर्ज कराए गए हैं. इसके साथ ही जेवर तहसील क्षेत्र में 293 तालाब है, जिसमें 29 पर भूमाफियाओं का कब्जा है और 161 मामलों में उन्हें खाली करने का आदेश पारित किया जा चुका है.

हर स्तर से शुरू की गई है कार्रवाई: 211 तालाबों पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्राधिकरण, पुलिस और राजस्व विभाग सहित अन्य कई विभागों की एक संयुक्त टीम काम कर रही है. इस टीम के द्वारा भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करके बेची गई इमारत को हटाने का प्रयास किया जा रहा है, पर टीम के सामने सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है कि उसमें रहने वाले कुछ गरीब लोग हैं, जिन्हें बिना वैकल्पिक आवास की व्यवस्था किए हटाना संभव नहीं है. वहीं, कुछ जगहों पर टीम द्वारा कार्रवाई जारी रखी गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा आज कल भू-माफियाओं के कब्जे में होता जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर जनपद में भू-माफियाओं का इस कदर दबदबा है कि उनके द्वारा 211 तालाबों पर अवैध कब्जा करके वहां पर इमारत खड़ा कर दिया गया. इसका खुलासा तब हुआ, जब जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने एनजीटी को एक रिपोर्ट सौंपी. जिलाधिकारी की इस रिपोर्ट के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब टीम गठित कर कार्यवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भू-माफियाओं द्वारा 211 तालाबों को जमीन से गायब कर दिया गया. वहीं, भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करके बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है. हालांकि, इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. जिन जगहों पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है, उस जगह को खाली करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

जिलाधिकारी द्वारा करीब 120 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है. इसमें बताया गया है कि जनपद के तीनों तहसील क्षेत्र दादरी, जेवर और सदर में 1018 तालाब है. जिसमें से 211 तालाब अवैध कब्जे का शिकार हुए हैं. वहीं, इस मामले में दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अवैध रूप से किए गए कब्जे के खिलाफ करीब 804 मामले दर्ज भी कराए गए हैं, जिसमें वह माफियाओं को बेदखल करने का आदेश किया जा चुका है.

सबसे अधिक दादरी तहसील क्षेत्र में तालाब है, जिनकी संख्या करीब 480 है. इन 480 तालाबों में से करीब 134 तालाबों पर अवैध रूप से भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है. जहां 283 मुकदमें दर्ज किया जा चुके हैं. वहीं, सदर तहसील क्षेत्र में 245 तालाब हैं, जिसमें 48 पर अवैध रूप से माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है, जिनके खिलाफ 353 मुकदमें अब तक दर्ज कराए गए हैं. इसके साथ ही जेवर तहसील क्षेत्र में 293 तालाब है, जिसमें 29 पर भूमाफियाओं का कब्जा है और 161 मामलों में उन्हें खाली करने का आदेश पारित किया जा चुका है.

हर स्तर से शुरू की गई है कार्रवाई: 211 तालाबों पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्राधिकरण, पुलिस और राजस्व विभाग सहित अन्य कई विभागों की एक संयुक्त टीम काम कर रही है. इस टीम के द्वारा भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करके बेची गई इमारत को हटाने का प्रयास किया जा रहा है, पर टीम के सामने सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है कि उसमें रहने वाले कुछ गरीब लोग हैं, जिन्हें बिना वैकल्पिक आवास की व्यवस्था किए हटाना संभव नहीं है. वहीं, कुछ जगहों पर टीम द्वारा कार्रवाई जारी रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.