ETV Bharat / state

अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापे में 20 हथियार और 32 जिंदा कारतूस बरामद, दो तस्कर दबोचे - illegal arms factory in Dholpur

धौलपुर के मनिया थाना इलाके में एक अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारा गया. इसमें दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से 20 हथियार और 32 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

raid on illegal arms factory in Dholpur
अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 11:04 PM IST

अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस, एजीटीएफ एवं सीआईडी की टीम ने शनिवार रात को संयुक्त बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों हथियार तस्करों के कब्जे से 20 अवैध हथियार समेत 32 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो चुका है.

मनिया थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया शनिवार रात को एजीटीएफ एवं सीआईडी टीम को सूचना मिली कि थाना इलाके के मांगरोल गांव स्थित एक ढाबे पर दो हथियार तस्कर अवैध हथियार खरीद कर ला रहे हैं. सूचना पर विशेष पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया.

पढ़ें: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, अवैध निर्मित हथियार बरामद

पुलिस टीम ने मांगरोल गांव स्थित ढाबे पर पहुंचकर घेराबंदी कर हथियार तस्कर 50 वर्षीय इंद्रलाल पुत्र हरविलास निवासी भगतपुरा जौरा, मध्य प्रदेश एवं 38 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र कोक सिंह निवासी हेमराज का अड्डा, भरतपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया. दोनों हथियार तस्करों के कब्जे से 20 अवैध हथियार के साथ 32 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बरामद किए गए हथियारों में 315 एवं 312 बोर के अवैध देसी कट्टा व पौना शामिल है. दोनों हथियार तस्कर प्लास्टिक के बोरों में हथियारों को भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए लॉरेंस गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर हथियार तस्करों ने डोंडी का पुरा गांव में नारायण सिंह पुत्र बाबूलाल के खेतों में बन रही झोंपड़ी में हथियार फैक्ट्री संचालित होना बताया था. दोनों तस्करों की निशानदेई पर पुलिस टीम डोंड का पुरा गांव रवाना की गई. लेकिन पुलिस की भनक लगते ही हथियार तस्कर नारायण सिंह खेतों में कूद कर फरार हो गया. पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री से भारी तादाद में कटर, फनर, ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, पेचकस, प्लास, ट्रिगर आदि हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरफ्तारशुदा हथियार तस्कर इंद्रलाल एवं नरेंद्र सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं फैक्ट्री संचालक नारायण सिंह के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस, एजीटीएफ एवं सीआईडी की टीम ने शनिवार रात को संयुक्त बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों हथियार तस्करों के कब्जे से 20 अवैध हथियार समेत 32 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो चुका है.

मनिया थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया शनिवार रात को एजीटीएफ एवं सीआईडी टीम को सूचना मिली कि थाना इलाके के मांगरोल गांव स्थित एक ढाबे पर दो हथियार तस्कर अवैध हथियार खरीद कर ला रहे हैं. सूचना पर विशेष पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया.

पढ़ें: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, अवैध निर्मित हथियार बरामद

पुलिस टीम ने मांगरोल गांव स्थित ढाबे पर पहुंचकर घेराबंदी कर हथियार तस्कर 50 वर्षीय इंद्रलाल पुत्र हरविलास निवासी भगतपुरा जौरा, मध्य प्रदेश एवं 38 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र कोक सिंह निवासी हेमराज का अड्डा, भरतपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया. दोनों हथियार तस्करों के कब्जे से 20 अवैध हथियार के साथ 32 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बरामद किए गए हथियारों में 315 एवं 312 बोर के अवैध देसी कट्टा व पौना शामिल है. दोनों हथियार तस्कर प्लास्टिक के बोरों में हथियारों को भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए लॉरेंस गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर हथियार तस्करों ने डोंडी का पुरा गांव में नारायण सिंह पुत्र बाबूलाल के खेतों में बन रही झोंपड़ी में हथियार फैक्ट्री संचालित होना बताया था. दोनों तस्करों की निशानदेई पर पुलिस टीम डोंड का पुरा गांव रवाना की गई. लेकिन पुलिस की भनक लगते ही हथियार तस्कर नारायण सिंह खेतों में कूद कर फरार हो गया. पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री से भारी तादाद में कटर, फनर, ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, पेचकस, प्लास, ट्रिगर आदि हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरफ्तारशुदा हथियार तस्कर इंद्रलाल एवं नरेंद्र सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं फैक्ट्री संचालक नारायण सिंह के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

Last Updated : Mar 17, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.