ETV Bharat / state

शिमला के दुर्गम क्षेत्र से 2 मरीजों को किया एयरलिफ्ट, CM के हेलीकॉप्टर से पहुंचाया IGMC - CM Sukhvinder Singh Sukhu

2 Patients Airlifted in Shimla Remote Area Dodra-Kwar: शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार से दो मरीजों को एयरलिफ्ट कर शिमला आईजीएमसी पहुंचाया गया. डोडरा-क्वार से 6 वर्षीय बच्ची श्रद्धा और 54 वर्षीय प्रमोद कुमार को एयरलिफ्ट किया गया. इसके लिए सीएम ने अपना हेलीकॉप्टर भेजा.

2 Patients Airlifted in Shimla Remote Area Dodra-Kwar
शिमला में 2 मरीजों को किया एयरलिफ्ट
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 1:10 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में वीरवार को शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार से दो मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया. इन मरीजों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए शिमला पहुंचाया गया. इन मरीजों को तत्काल मेडिकल केयर की जरूरत थी. जिसके लिए डोडरा-क्वार क्षेत्र की 6 वर्षीय श्रद्धा और 54 वर्षीय प्रमोद कुमार को एयरलिफ्ट किया गया और आईजीएमसी शिमला में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

डोडरा-क्वार से अन्नाडेल तक किया एयरलिफ्ट

वीरवार सुबह 8:30 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर डोडरा-क्वार से रवाना हुआ और दोनों मरीजों संग उनके तीमारदारों को लेकर 9:10 पर अन्नाडेल शिमला पहुंचा. जिसके बाद सीएम के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए एडीएम शिमला और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने मरीजों को फौरन आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों मरीजों को इलाज के लिए एडमिट कर लिया गया है.

श्रद्धा की मां ने जताया सीएम का आभार

आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों मरीजों की हालत अब स्थिर है. 54 वर्षीय प्रमोद कुमार अस्थमा से पीड़ित हैं. वहीं, 6 वर्षीय मासूम श्रद्धा की मां ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण ही उनकी बेटी को अपने हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके कारण अब उनकी बेटी की हालत स्थिर है.

श्रद्धा की मां ने की सीएम के प्रयासों की सराहना

श्रद्धा की मां ने मुख्यमंत्री के त्वरित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह कदम पीड़ित मानवता के प्रति उनकी चिंता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में सीएम का व्यक्तिगत हस्तक्षेप सराहनीय है. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार के खिलाफ केस लड़ने वाले को क्यों दिया राज्यसभा का टिकट, अंजाम भुगतेगी कांग्रेस : जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में वीरवार को शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार से दो मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया. इन मरीजों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए शिमला पहुंचाया गया. इन मरीजों को तत्काल मेडिकल केयर की जरूरत थी. जिसके लिए डोडरा-क्वार क्षेत्र की 6 वर्षीय श्रद्धा और 54 वर्षीय प्रमोद कुमार को एयरलिफ्ट किया गया और आईजीएमसी शिमला में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

डोडरा-क्वार से अन्नाडेल तक किया एयरलिफ्ट

वीरवार सुबह 8:30 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर डोडरा-क्वार से रवाना हुआ और दोनों मरीजों संग उनके तीमारदारों को लेकर 9:10 पर अन्नाडेल शिमला पहुंचा. जिसके बाद सीएम के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए एडीएम शिमला और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने मरीजों को फौरन आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों मरीजों को इलाज के लिए एडमिट कर लिया गया है.

श्रद्धा की मां ने जताया सीएम का आभार

आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों मरीजों की हालत अब स्थिर है. 54 वर्षीय प्रमोद कुमार अस्थमा से पीड़ित हैं. वहीं, 6 वर्षीय मासूम श्रद्धा की मां ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण ही उनकी बेटी को अपने हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके कारण अब उनकी बेटी की हालत स्थिर है.

श्रद्धा की मां ने की सीएम के प्रयासों की सराहना

श्रद्धा की मां ने मुख्यमंत्री के त्वरित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह कदम पीड़ित मानवता के प्रति उनकी चिंता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में सीएम का व्यक्तिगत हस्तक्षेप सराहनीय है. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार के खिलाफ केस लड़ने वाले को क्यों दिया राज्यसभा का टिकट, अंजाम भुगतेगी कांग्रेस : जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.