ETV Bharat / state

लखनऊ से 2 इंटरनेशनल शूटर गिरफ्तार, विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर पंजाब में की थीं हत्याएं

PUNJAB UP POLICE JOINT ACTION : पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस से साथ मिलकर पकड़ा. मार्च से ही फरार चल रहे थे दोनों शूटर.

संयुक्त कार्रवाई में दोनों शूटर पकड़ लिए गए.
संयुक्त कार्रवाई में दोनों शूटर पकड़ लिए गए. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 1:20 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 इंटरनेशनल शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक लग्जरी कार भी मिली है. दोनों को सोमवार की रात पकड़ा गया. दोनों शूटर पंजाब से काफी समय से फरार थे. दोनों वहां के अलग-अलग हत्याकांड में शामिल रहे हैं. दोनों इंदिरा नगर में किराए पर रह रहे थे.

पंजाब के फिरोजपुर में सितंबर महीने में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. वारदात में शामिल शूटरों को पकड़ने में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ ज्वाइंट आपरेशन चलाकर दोनों शूटरों को पकड़ा. विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर शूटरों ने हत्याएं की थीं. आरोपी पंजाब के तरन तारन में आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी महल की हत्या में भी शामिल थे.

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी साझा की. लिखा है कि पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लखनऊ से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी पंजाब में अलग-अलग सनसनीखेज हत्या के मामलों में वांछित थे.

बिक्रमजीत उर्फ विक्की, मार्च 2024 में तरन तारन में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी महल की हत्या के मामले में आरोपी है. पंजाब सिंह सितंबर 2024 में फिरोजपुर में हुई तिहरे हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. इन दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर और व्यापक है, जिन पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि ये विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के निर्देशों पर काम कर रहे थे. @PunjabPoliceInd पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि #पंजाब में संगठित अपराध के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा.

मुंशीपुलिया चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को रानीलक्ष्मीबाई सेक्टर 14 इंदिरा नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है. दोनों शूटर पंजाब नंबर की लग्जरी गाड़ी में घूम रहे थे. शूटर मार्च महीने से फरार चल रहे थे. पंजाब पुलिस के इनपुट पर डीसीपी नार्थ क्राइम टीम व पंजाब पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ा.

यह भी पढ़ें : समझौता बैठक में गैंगस्टर-शराब माफिया ने तानी बंदूकें, धांय-धांय कई राउंड गोलियां, शराब माफिया की मौत; 6 घायल

लखनऊ : राजधानी लखनऊ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 इंटरनेशनल शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक लग्जरी कार भी मिली है. दोनों को सोमवार की रात पकड़ा गया. दोनों शूटर पंजाब से काफी समय से फरार थे. दोनों वहां के अलग-अलग हत्याकांड में शामिल रहे हैं. दोनों इंदिरा नगर में किराए पर रह रहे थे.

पंजाब के फिरोजपुर में सितंबर महीने में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. वारदात में शामिल शूटरों को पकड़ने में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ ज्वाइंट आपरेशन चलाकर दोनों शूटरों को पकड़ा. विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर शूटरों ने हत्याएं की थीं. आरोपी पंजाब के तरन तारन में आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी महल की हत्या में भी शामिल थे.

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी साझा की. लिखा है कि पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लखनऊ से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों अपराधी पंजाब में अलग-अलग सनसनीखेज हत्या के मामलों में वांछित थे.

बिक्रमजीत उर्फ विक्की, मार्च 2024 में तरन तारन में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी महल की हत्या के मामले में आरोपी है. पंजाब सिंह सितंबर 2024 में फिरोजपुर में हुई तिहरे हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. इन दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर और व्यापक है, जिन पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि ये विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के निर्देशों पर काम कर रहे थे. @PunjabPoliceInd पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि #पंजाब में संगठित अपराध के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा.

मुंशीपुलिया चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को रानीलक्ष्मीबाई सेक्टर 14 इंदिरा नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है. दोनों शूटर पंजाब नंबर की लग्जरी गाड़ी में घूम रहे थे. शूटर मार्च महीने से फरार चल रहे थे. पंजाब पुलिस के इनपुट पर डीसीपी नार्थ क्राइम टीम व पंजाब पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ा.

यह भी पढ़ें : समझौता बैठक में गैंगस्टर-शराब माफिया ने तानी बंदूकें, धांय-धांय कई राउंड गोलियां, शराब माफिया की मौत; 6 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.