सोलन: कंडाघाट के क्लब महिंद्रा के पास एक गाड़ी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बीते दिन बुधवार को पेश आया. सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए IGMC शिमला रेफर किया गया है. वहीं, अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बाइक चालक तेज रफ्तार से गलत दिशा में बाइक को लेकर आया और शिमला से सोलन जा रही गाड़ी से जा टकराया.
फिलहाल कंडाघाट पुलिस भी मामले में आगामी जांच कर रही है. इन दिनों चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर ज्यादा सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं. एनएच पर कई जगहों पर सिंगल लेन में ट्रैफिक चल रहा है जिस कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस कारण आमने-सामने वाहनों की टक्कर हो रही है क्योंकि कुछ जगहों पर सिंगल लेन में ट्रैफिक चल रहा है तो कुछ जगह डबल लेन में ट्रैफिक चल रहा है. फिलहाल प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. एसपी गौरव सिंह ने बताया "पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. घायलों को इलाज के लिए कंडाघाट से IGMC शिमला रेफर किया गया है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है."
ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़के से कुकर्म, गांव के ही युवक ने की घिनौनी हरकत, दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज