नागौर. जिले के जायल क्षेत्र में दोस्त का अपहरण कर, बंधक बनाकर 20 लाख की फिरौती की डिमांड करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. खिंयाला के युवक सहीराम और शैतानराम ने अपने ही दोस्त रामवतार को बंधक बनाया और पिस्तौल दिखाकर पैसों की डिमांड की. साथ ही दोस्त को पानी के हौद में गिराने की धमकी देने लगे. 20 लाख पर सहमति बनने के बाद आरोपी युवक को छोड़कर फरार हो गए.
50 लाख मांगे फिर 20 लाख पर माने : जायल थानाधिकारी छीतरमल ने बताया कि बीदासर तहसील के ढुंकर निवासी रामअवतार पुत्र खिंवाराम ने थाने में रिपोर्ट दी थी. उसने बताया कि उसके दोस्त सहीराम ने फोन कर खियाला गांव बुलाया. इसपर वह अपनी थार गाड़ी से गया, जिसे देखकर दोस्तों ने उन्हें भी थार गाड़ी दिलवाने की बात कही. जब सहीराम ने मना किया तो आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और पिस्तौल दिखाकर 50 लाख रुपए मांगे.
पढ़ें : झगड़े की खुन्नस में 5 माह के बच्चे को उठा ले गया मजदूर, पुलिस ने दबोचा
इन्हें किया बापर्दा गिरफ्तार : विरोध करने पर पानी के हौद में डालने की धमकी देने लगे. इसके बाद 20 लाख पर सहमति बनी और परिजनों ने पैसों का इंतजाम कर आरोपियों को दिए. पैसे मिलने के बाद आरोपी युवक को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 बापर्दा आरोपी मुकेश उर्फ गुलजार (20) पुत्र नरसिंहराम निवासी खियाला और तेजाराम (22) पुत्र हल्काराम निवासी खियाला को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है.