जयपुर : रेनवाल थाना पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से जिले भर में साइबर ठगों के खिलाफ विशेष अभियान 'ऑपरेशन एंटी वायरस' चलाया जा रहा है. इसके तहत रेनवाल थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की.
रेनवाल थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में 'ऑपरेशन एंटी वायरस' चलाया जा रहा है. इस अभियान क तहत रेनवाल थाना पुलिस की विशेष टीम ने योगेश कुमार जांगिड़ और महेश कुमार जांगिड़ निवासी जांगिड़ों का मोहल्ला ग्राम खेड़ी मिल्क को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत 12 ठगों को दबोचा, 19 मोबाइल भी जब्त
थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों साइबर ठगों के संपर्क में आए और युवक पैसों के लालच में अपने बैंक खाते को किराए पर दे दिया. जहां साइबर ठग उनके खातों में पैसे डलवाते और इनका कमीशन देकर पूरी राशि अन्य खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे. साइबर ठगी के दर्ज मामलों में पुलिस द्वारा की गई जांच में दोनों के खाते में साइबर ठगी के पैसे का ट्रांजैक्शन मिला. जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले को लेकर गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि राजस्थान के अलवर भरतपुर जिलों के मेवात इलाके में साइबर ठग ज्यादा है. वे दूसरे जिलों से लोगों के बैंक खाते किराए पर लेते हैं.