ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 17,379 के पद खाली, सरकार ने एक साल में सीधी भर्ती से भरे 1177 पद - Vacant posts teachers in Himachal

Vacant posts of teachers in Himachal: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने श्री नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा एवं कांगड़ा के विधायक पवन काजल के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बताया कि हिमाचल में उच्च व प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों के 17,379 पद खाली हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Education Department Himachal
Education Department Himachal
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 4:40 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उच्च व प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों के कुल शिक्षकों के कुल 85,204 पद स्वीकृत हैं. जिनमें 67,825 पद भरे हैं और 17,379 पद खाली हैं. प्रदेश भर में उच्च व प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों के कुल 17,379 पद खाली हैं. ये जानकारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने श्री नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा एवं कांगड़ा के विधायक पवन काजल के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में दी. उन्होंने बताया कि उच्च व प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों के कुल शिक्षकों के कुल 85, 204 पद स्वीकृत हैं. जिनमें 67,825 पद भरे हैं और 17,379 पद खाली हैं.

विभिन्न श्रेणी पदों की स्थिति

उच्च व प्रारंभिक व शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के कुल 17,379 पद खाली हैं. इसमें प्राचार्य (कॉलेज) के कुल 139 स्वीकृत पद हैं, इसमें 114 पद भरे है और 25 पद खाली हैं. इसी तरह से प्राचार्य (संस्कृत कॉलेज) के 8 पद स्वीकृत है, इसमें अभी तक कोई भी पद भरा नहीं गया है. वहीं सहायक आचार्य (कॉलेज संवर्ग) कुल 2865 स्वीकृत पद हैं. जिसमें अभी 2314 भरें है और 551 पद रिक्त हैं. सहायक आचार्य (संस्कृत कॉलेज) 66 स्वीकृत पद हैं. जिसमें 49 पद भरे हैं और 17 पद खाली है.

इसके अलावा प्रधानाचार्य (स्कूल) के 2035 स्वीकृत पद है. इसमें 1709 भरे हैं व 326 रिक्त पद हैं. मुख्याध्यापक के कुल 959 स्वीकृत पद हैं. इसमें 837 पद भरे है और 122 पद खाली चल रहे हैं. प्रवक्ता (विद्यालय नई-व्यवस्था) में कुल 18677 स्वीकृत पद है. जिसमें 13869 भरे हैं और 4781 पद खाली हैं. इसके अतिरिक्त डीपीई के कुल 1576 स्वीकृत पदों में से 1454 भरें है और 122 पद रिक्त हैं. वहीं प्रशिक्षित स्नातक के 16612 स्वीकृत पदों में से 14854 भरें हैं व 1758 पद खाली हैं. प्रदेश में सीएंडवी अध्यापक के 17596 स्वीकृत पद हैं.

इसमें भरे गए पदों की संख्या 12650 है और 4946 रिक्त पद हैं. इसके अतिरिक्त केन्द्रीय मुख्य शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद 2093 है. इसमें 1928 भरे हैं और 165 खाली पद हैं. मुख्य शिक्षक के कुल स्वीकृत 3213 पदों में से 2791 पद भरे हैं और 422 पद खाली हैं. वहीं कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक के 19365 स्वीकृत पद है. जिसमें भरे गए पदों की संख्या 15256 है और 4109 खाली पद हैं.

इतने पद भरे गए सीधी भर्ती से

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में पिछली साल 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2023 तक शिक्षकों के कुल 1177 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे गए हैं. वहीं इस अवधि में 2330 पद पदोन्नतियों के माध्यम से भरे गए हैं. उन्होंने बताया की सीधी भर्ती से सहायक आचार्य (कॉलेज संवर्ग) 485 पद, सहायक आचार्य (संस्कृत कॉलेज) 9, प्रवक्ता (विद्यालय नई-व्यवस्था) 19, प्रशिक्षित स्नातक 66, सीएंडवी अध्यापक 172 व कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक 426 पद भरे गए हैं.

984 पद खाली

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पीजीटी (आईपी) / प्रवक्ता (कम्प्यूटर साईंस) के कुल 984 पद रिक्त है. इसके लिए पीजीटी (आईपी) के खाली पदों को भरने जाने को 14 सितम्बर 2017 को नियुक्ति प्रकिया शुरू की गई थी, लेकिन इसे न्यायालय में चुनौती दी गई. जिसमें न्यायालय से रोक के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में मामला न्यायालय में लंबित होने से इन पदों पर नियुक्ति एवं पदोन्नति नहीं की जा सकी. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त 2023 को न्यायालय ने मामले को बर्खास्त कर दिया है और इन पदों को भरने के लिए मामले को सरकार के ध्यान में लाया है.

ये भी पढ़ें- आज शाम सुक्खू कैबिनेट की बैठक, सरकार दे रही ऑल इज वेल का संदेश, क्या बैठक में शामिल होंगे विक्रमादित्य ?

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उच्च व प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों के कुल शिक्षकों के कुल 85,204 पद स्वीकृत हैं. जिनमें 67,825 पद भरे हैं और 17,379 पद खाली हैं. प्रदेश भर में उच्च व प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों के कुल 17,379 पद खाली हैं. ये जानकारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने श्री नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा एवं कांगड़ा के विधायक पवन काजल के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में दी. उन्होंने बताया कि उच्च व प्रारंभिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों के कुल शिक्षकों के कुल 85, 204 पद स्वीकृत हैं. जिनमें 67,825 पद भरे हैं और 17,379 पद खाली हैं.

विभिन्न श्रेणी पदों की स्थिति

उच्च व प्रारंभिक व शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के कुल 17,379 पद खाली हैं. इसमें प्राचार्य (कॉलेज) के कुल 139 स्वीकृत पद हैं, इसमें 114 पद भरे है और 25 पद खाली हैं. इसी तरह से प्राचार्य (संस्कृत कॉलेज) के 8 पद स्वीकृत है, इसमें अभी तक कोई भी पद भरा नहीं गया है. वहीं सहायक आचार्य (कॉलेज संवर्ग) कुल 2865 स्वीकृत पद हैं. जिसमें अभी 2314 भरें है और 551 पद रिक्त हैं. सहायक आचार्य (संस्कृत कॉलेज) 66 स्वीकृत पद हैं. जिसमें 49 पद भरे हैं और 17 पद खाली है.

इसके अलावा प्रधानाचार्य (स्कूल) के 2035 स्वीकृत पद है. इसमें 1709 भरे हैं व 326 रिक्त पद हैं. मुख्याध्यापक के कुल 959 स्वीकृत पद हैं. इसमें 837 पद भरे है और 122 पद खाली चल रहे हैं. प्रवक्ता (विद्यालय नई-व्यवस्था) में कुल 18677 स्वीकृत पद है. जिसमें 13869 भरे हैं और 4781 पद खाली हैं. इसके अतिरिक्त डीपीई के कुल 1576 स्वीकृत पदों में से 1454 भरें है और 122 पद रिक्त हैं. वहीं प्रशिक्षित स्नातक के 16612 स्वीकृत पदों में से 14854 भरें हैं व 1758 पद खाली हैं. प्रदेश में सीएंडवी अध्यापक के 17596 स्वीकृत पद हैं.

इसमें भरे गए पदों की संख्या 12650 है और 4946 रिक्त पद हैं. इसके अतिरिक्त केन्द्रीय मुख्य शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद 2093 है. इसमें 1928 भरे हैं और 165 खाली पद हैं. मुख्य शिक्षक के कुल स्वीकृत 3213 पदों में से 2791 पद भरे हैं और 422 पद खाली हैं. वहीं कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक के 19365 स्वीकृत पद है. जिसमें भरे गए पदों की संख्या 15256 है और 4109 खाली पद हैं.

इतने पद भरे गए सीधी भर्ती से

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में पिछली साल 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2023 तक शिक्षकों के कुल 1177 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे गए हैं. वहीं इस अवधि में 2330 पद पदोन्नतियों के माध्यम से भरे गए हैं. उन्होंने बताया की सीधी भर्ती से सहायक आचार्य (कॉलेज संवर्ग) 485 पद, सहायक आचार्य (संस्कृत कॉलेज) 9, प्रवक्ता (विद्यालय नई-व्यवस्था) 19, प्रशिक्षित स्नातक 66, सीएंडवी अध्यापक 172 व कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक 426 पद भरे गए हैं.

984 पद खाली

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पीजीटी (आईपी) / प्रवक्ता (कम्प्यूटर साईंस) के कुल 984 पद रिक्त है. इसके लिए पीजीटी (आईपी) के खाली पदों को भरने जाने को 14 सितम्बर 2017 को नियुक्ति प्रकिया शुरू की गई थी, लेकिन इसे न्यायालय में चुनौती दी गई. जिसमें न्यायालय से रोक के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में मामला न्यायालय में लंबित होने से इन पदों पर नियुक्ति एवं पदोन्नति नहीं की जा सकी. उन्होंने बताया कि 21 अगस्त 2023 को न्यायालय ने मामले को बर्खास्त कर दिया है और इन पदों को भरने के लिए मामले को सरकार के ध्यान में लाया है.

ये भी पढ़ें- आज शाम सुक्खू कैबिनेट की बैठक, सरकार दे रही ऑल इज वेल का संदेश, क्या बैठक में शामिल होंगे विक्रमादित्य ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.