ETV Bharat / state

आज से खाटू श्याम मेला शुरू, भक्तों के लिए खास इंतजाम - Arrangements in Khatu Shyam Mela

Khatu Shyam Mela, सीकर में आज से खाटू श्याम मेले की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही मेला प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल सेवाओं की भी व्यवस्था की है. इस दौरान कुल 170 चिकित्सा कर्मी श्रद्धालुओं के लिए तैनात रहेंगे.

Arrangements in Khatu Shyam Mela
Arrangements in Khatu Shyam Mela
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 8:57 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 8:03 AM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में आज से शुरू हुए खाटू श्याम जी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर कैम्प की व्यवस्था की गई है. कैम्प स्थल पर चिकित्सा विभाग की टीम दिन रात काम करेगी. बता दें कि खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए हर दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है. हर साल फाल्गुन माह में खाटू श्याम मंदिर में श्याम जी के जन्मदिन के मौके पर मेले का आयोजन होता है, जिसे लक्खी मेले के नाम से जाना जाता है. इस मेले में देश-दुनिया से लोग घूमने आते हैं. मान्यता है कि फाल्गुन माह में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

170 कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी : सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से 11 मार्च से शुरू होने वाले बाबा श्याम के लक्खी मेले में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी व अन्य कार्मिक लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मेले में 46 चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी, फार्मासिस्ट, जीएनएम, सीएचओ, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 170 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. मेले के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल को बनाया गया है. इसके अलावा मेला सह प्रभारी भी बनाएं गए हैं.

पढ़ें. महाशिवरात्रि 2024: सैंपऊ के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर लक्खी मेले की शुरुआत, सजने लगे बाजार

4 एम्बुलेंस, 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस : मेला प्रभारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल ने बताया कि मेले में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी लगाई गई हैं, ताकि जरूरतमन्द श्रद्धलु को चिकित्सा के लिए उच्च संस्थान में रेफर किया जा सके. मेले में 4 एम्बुलेंस, 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं. आगामी दिनों में एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी.

डॉ. निर्मल सिंह ने रविवार को आरसीएचओ डॉ. छोटे लाल गढ़वाल, दांता बीसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, पलसाना बीसीएमओ डॉ. नितेश कुमार शर्मा खाटूश्यामजी उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. गोगराज सिंह के साथ मेले में की गई चिकित्सा व्यवस्था पर चर्चा की. साथ ही खाटू के उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता, बेड, जांच, साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर चिकित्सा सेवा व सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में आज से शुरू हुए खाटू श्याम जी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर कैम्प की व्यवस्था की गई है. कैम्प स्थल पर चिकित्सा विभाग की टीम दिन रात काम करेगी. बता दें कि खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए हर दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है. हर साल फाल्गुन माह में खाटू श्याम मंदिर में श्याम जी के जन्मदिन के मौके पर मेले का आयोजन होता है, जिसे लक्खी मेले के नाम से जाना जाता है. इस मेले में देश-दुनिया से लोग घूमने आते हैं. मान्यता है कि फाल्गुन माह में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

170 कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी : सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से 11 मार्च से शुरू होने वाले बाबा श्याम के लक्खी मेले में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी व अन्य कार्मिक लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मेले में 46 चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी, फार्मासिस्ट, जीएनएम, सीएचओ, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 170 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. मेले के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल को बनाया गया है. इसके अलावा मेला सह प्रभारी भी बनाएं गए हैं.

पढ़ें. महाशिवरात्रि 2024: सैंपऊ के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर लक्खी मेले की शुरुआत, सजने लगे बाजार

4 एम्बुलेंस, 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस : मेला प्रभारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल ने बताया कि मेले में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी लगाई गई हैं, ताकि जरूरतमन्द श्रद्धलु को चिकित्सा के लिए उच्च संस्थान में रेफर किया जा सके. मेले में 4 एम्बुलेंस, 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं. आगामी दिनों में एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी.

डॉ. निर्मल सिंह ने रविवार को आरसीएचओ डॉ. छोटे लाल गढ़वाल, दांता बीसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, पलसाना बीसीएमओ डॉ. नितेश कुमार शर्मा खाटूश्यामजी उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. गोगराज सिंह के साथ मेले में की गई चिकित्सा व्यवस्था पर चर्चा की. साथ ही खाटू के उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता, बेड, जांच, साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर चिकित्सा सेवा व सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

Last Updated : Mar 11, 2024, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.