ETV Bharat / state

बूंदी जिले में पहले दिन 161 मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का लिया लाभ - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर उन्हें वोट दिलवाने की निवार्चन आयोग की सुविधा से लोग खुश है. बूंदी जिले में रविवार को होम वोटिंग की सुविधा का पहला दिन था. पहले दिन जिले के 161 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही वोट डाला.

161 voters took advantage of home voting facility on the first day in Bundi district.
बूंदी जिले में पहले दिन 161 मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का लिया लाभ
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 12:43 PM IST

बूंदी. लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिले में शुरू हुई होम वोटिंग सुविधा में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने खूब उत्साह दिया. होम वोटिंग के पहले दिन रविवार को बूंदी एवं हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जोश के साथ मतदान में हिस्सा लिया. निर्वाचन विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर मतदान करवाया. पहले दिन जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों बूंदी, हिंडोली क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों मतदान किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा के पहले दिन हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 56 मतदाताओं और बूंदी विधानसभा में 105 मतदाताओं ने मतदान किया. इस दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाया. निर्वाचन विभाग की ओर से इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई गई. होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल जिले के विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के घर तक पहुंचे.

पढ़ें: होम वोटिंग में अब तक 34 हजार 348 ने मतदाताओं ने किया मतदान, चुनाव ड्यूटी में लगे 77 हजार 308 अधिकारी व कर्मचारियों ने भी डाले वोट

मतदाता बोले, सुविधा बहुत अच्छी, आयोग को धन्यवाद: होम वोटिंग सुविधा से मतदान करने के बाद मतदाता इसे आयोग की सराहनीय पहल बताते हुए कहते हैं कि यह सुविधा नहीं होती तो शायद उन्हें मताधिकार प्रयोग करने का अवसर ही नहीं मिल पाता. 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जन एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेषयोग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में लोकसभा आमचुनाव - 2024 में होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. दिव्यांग मतदाता 27 वर्षीय श्रुति जैन तथा लोहार की गली कॉलोनी बूंदी निवासी 93 वर्षीय महिला पार्वती बाई ने निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त किया. जागरूक होते हुए भी वे अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण अब तक मतदान करने से वंचित रह रहे थे.

यह भी पढ़ें: होम वोटिंग : जयपुर में 101 साल की पूरण कंवर ने मतदान कर पेश की मिसाल

मतदाताओं ने कहा कि राष्ट्र के प्रति अपना फर्ज़ निभाने के एहसास के साथ ये पल उनके जीवन में गौरवान्वित करने वाले पलों के रूप में दर्ज हो गए हैं, जिसे वो कभी भी भूल नहीं पाएंगे. इस दौरान होम वोटिंग से गुरुनानक कॉलोनी निवासी महिला मतदाता 90 वर्षीय नेनु बेगम, 58 वर्षीय तलाई मोहल्ला निवासी दिव्यांग मतदाता जलालुद्दीन, अंकुर जुंदल, दिव्यांग मतदाता वंदना कुमारी, 88 वर्षीय कंचन देवी और सदर बाजार निवासी 95 वर्षीय मतदाता हेमचंद्र सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बूंदी. लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिले में शुरू हुई होम वोटिंग सुविधा में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने खूब उत्साह दिया. होम वोटिंग के पहले दिन रविवार को बूंदी एवं हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जोश के साथ मतदान में हिस्सा लिया. निर्वाचन विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर मतदान करवाया. पहले दिन जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों बूंदी, हिंडोली क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों मतदान किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा के पहले दिन हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 56 मतदाताओं और बूंदी विधानसभा में 105 मतदाताओं ने मतदान किया. इस दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाया. निर्वाचन विभाग की ओर से इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई गई. होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल जिले के विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के घर तक पहुंचे.

पढ़ें: होम वोटिंग में अब तक 34 हजार 348 ने मतदाताओं ने किया मतदान, चुनाव ड्यूटी में लगे 77 हजार 308 अधिकारी व कर्मचारियों ने भी डाले वोट

मतदाता बोले, सुविधा बहुत अच्छी, आयोग को धन्यवाद: होम वोटिंग सुविधा से मतदान करने के बाद मतदाता इसे आयोग की सराहनीय पहल बताते हुए कहते हैं कि यह सुविधा नहीं होती तो शायद उन्हें मताधिकार प्रयोग करने का अवसर ही नहीं मिल पाता. 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जन एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेषयोग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में लोकसभा आमचुनाव - 2024 में होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. दिव्यांग मतदाता 27 वर्षीय श्रुति जैन तथा लोहार की गली कॉलोनी बूंदी निवासी 93 वर्षीय महिला पार्वती बाई ने निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त किया. जागरूक होते हुए भी वे अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण अब तक मतदान करने से वंचित रह रहे थे.

यह भी पढ़ें: होम वोटिंग : जयपुर में 101 साल की पूरण कंवर ने मतदान कर पेश की मिसाल

मतदाताओं ने कहा कि राष्ट्र के प्रति अपना फर्ज़ निभाने के एहसास के साथ ये पल उनके जीवन में गौरवान्वित करने वाले पलों के रूप में दर्ज हो गए हैं, जिसे वो कभी भी भूल नहीं पाएंगे. इस दौरान होम वोटिंग से गुरुनानक कॉलोनी निवासी महिला मतदाता 90 वर्षीय नेनु बेगम, 58 वर्षीय तलाई मोहल्ला निवासी दिव्यांग मतदाता जलालुद्दीन, अंकुर जुंदल, दिव्यांग मतदाता वंदना कुमारी, 88 वर्षीय कंचन देवी और सदर बाजार निवासी 95 वर्षीय मतदाता हेमचंद्र सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.